डीएम और एसपी ने दिव्यांग को दिलाया पुश्तैनी भूमि पर कब्जा : दबंगों से परेशान पीड़ित ने लगाई थी गुहार

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS Deoria) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Sankalp Sharma SP Deoria) के सख्त तेवर और स्पष्ट दिशा-निर्देश का सार्थक परिणाम सामने आया है। शनिवार को बरहज थाने में आयोजित थाना दिवस में परसिया देवार निवासी एवं दिव्यांग संजय यादव ने अपनी पुश्तैनी भूमि से कब्जा हटवाने की गुहार लगाई।

जिलाधिकारी को दिए शिकायती पत्र में नेत्रहीन संजय यादव ने कुछ दबंगों द्वारा अपनी पुश्तैनी भूमि पर गेहूं बुआई करने की शिकायत की। उन्होंने अपनी भूमि के संबन्ध में आवश्यक अभिलेख भी प्रस्तुत किए। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने तत्काल नायब तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपाल, बीट पुलिस ऑफिसर की क्विक रिस्पॉन्स टीम का गठन कर मौके पर भेजा और प्रकरण को उसी दिन सुलझाने का सख्त आदेश दिया।

नायब तहसीलदार जितेंद्र सिंह ने सभी संबंधित पक्षों को सुना एवं सभी पक्षकारों की सहमति से संजय यादव को उनकी पुश्तैनी भूमि पर कब्जा दिला दिया। नायब तहसीलदार ने बताया कि राजस्व ग्राम परसिया कुरह में स्थित अराजी नंबर 293/ख/0.073 हे0 व 392/0.494 हे0 व 393क/0.429 हेक्टेयर भूमि संजय यादव पुत्र रामवृक्ष यादव की है। द्वितीय पक्ष के हरिशंकर यादव एवं दयाशंकर यादव ने अपने बयान में कहा कि मौके पर बोयी गई गेहूं की फसल संजय यादव ही काटेंगे।

जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के साथ जन फरियादों की सुनवायी करते हुए कहा कि राजस्व, विकास एवं पुलिस विभाग से जुड़ें सभी अधिकारी जिन प्रकरणों में संयुक्त रुप से निराकरण की आवश्यकता हो, उसमें आपसी समन्वय रखते हुए उन मामलों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि प्रकरणों का निस्तारण गुणवत्ता के साथ होना चाहिये।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने पुलिस विभाग से जुड़े मामलों की सुनवायी की व पुलिस विभाग के अधिकारियों एवं थानाध्यक्षो को प्राप्त सभी सन्दर्भों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराये जाने का निर्देश दिया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी