Deoria News : लोकपर्व जीवित्पुत्रिका जिउतिया पर देवरिया में रहेगा अवकाश, बंद रहेंगे स्कूल

Deoria News : अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट द्वारा कल 6 अक्टूबर, दिन शुक्रवार को लोकपर्व जीवित्पुत्रिका (जिउतिया) के अवसर पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है। उक्त तिथि को जनपद देवरिया की सीमान्तर्गत स्थित कोषागार एवं बैंक को छोड़कर समस्त सार्वजनिक कार्यालयों एवं शैक्षणिक संस्थाओं में अवकाश रहेगा।

मलबा हटाने के लिए प्रस्ताव आमंत्रित
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिंह ने बताया है कि सेशन हाउस देवरिया के प्रांगण में अवस्थित पुराना निष्प्रयोज्य गार्डरूम तथा पुराने बाउण्ड्रीवाल के ईट का मलबा हटाने हेतु प्रस्ताव 12 अक्टूबर को दस कक्षीय न्यायालय भवन के मुख्य सभागार में अपराह्न 04.30 बजे से आमंत्रित किया गया है।

इच्छुक व्यक्ति, फर्म पुराना गार्ड रूम भवन एवं पुराने बाउंड्रीवाल के ईंटो के मलबे का निरीक्षण हेतु निर्धारित तिथि से पूर्व किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10:00 बजे से 05:00 बजे सायं तक केंद्रीय नजारत जजी, देवरिया से संपर्क कर सकते हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं