हेतिमपुर नगर पंचायत चुनाव : बीजेपी ने बनाई रणनीति, गिरीश चंद्र तिवारी ने मतदाताओं को दिलाया ये भरोसा

Deoria News : भाजपा किसान मोर्चा देवरिया (BJP Kisan Morcha Deoria) के नवसृजित नगर पंचायत हेतिमपुर में आयोजित “किसान प्रतिनिधि सम्मेलन” में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला पंचायत अध्यक्ष गिरीश चन्द्र तिवारी ने किसान प्रतिनिधियों को सम्बोधित किया।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने छोटे कस्बों में रहने वाले किसान भाइयों को शहरी सुविधाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से हेतिमपुर नगर पंचायत का गठन किया है। इससे हेतिमपुर में रहने वाले लोगों का सर्वांगीण विकास होगा।

सरकार के फैसले से हेतिमपुर में शहरों की तरह विकास होगा। साथ ही हेतिमपुर में सड़क, पेयजल, सीवर, रोड लाइट्स और पार्क जैसी सुविधाएं मुहैया कराने के लिये राज्य और केंद्र सरकार की योजनाओं के तहत विकास कराया जा सकेगा।

भाजपा किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों के लिये सैकड़ों कल्याणकारी योजनाओं को चलाया है। उन्होंने कहा कि आगामी नगर निकाय चुनाव में हेतिमपुर में कमल खिलाने के लिये घर-घर जाकर किसान प्रतिनिधि केंद्र और प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे।

किसान मोर्चा प्रभारी श्री निवास मणि ने कहा कि सरकार किसानों के हित में निरन्तर कार्य करते हुए उनके सर्वांगीण विकास के लिये प्रयासरत है। मण्डल अध्यक्ष भाजपा विजय श्रीवास्तव ने उपस्थित अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि किसान मोर्चा के इस प्रयास से हेतिमपुर में निश्चित कमल खिलेगा। किसान मोर्चा मण्डल अध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय ने अध्यक्षता करते हुए सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर विधानसभा प्रभारी हेमन्त पाठक, अवधेश सिंह, प्रमोद पाण्डेय, वीरेंद्र यादव, उमापति, विनय जायसवाल, अंकुर राय, अशोक सिंह, हरिलाल सिंह, जगदम्बा श्रीवास्तव, त्रिभुवन सिंह, चंद्रकांत गुप्ता, मनोज जायसवाल, अशोक गुप्ता, लखन राव, ब्रजनारायन निषाद, रामाज्ञा गुप्ता, सत्यम गिरी, सुरेश यादव, तूफानी यादव, अनिल सिंह, अनवर खान, अरविंद प्रसाद, आत्मा सिंह उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान