सभी स्नान स्थलों पर रहेगी पूरी व्यवस्था : डीएम और एसपी ने तैयारियां देखीं, दिए ये आदेश

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Deoria Sankalp Sharma IPS) ने मकर संक्रांति एवं 21 जनवरी को पड़ने वाले माघी अमावस्या की तैयारियों के दृष्टिगत बरहज में सरयू घाट का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के समस्त प्रमुख स्नान स्थलों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए अलाव उपलब्ध है। नदी में सुरक्षित स्थल को इंगित करने की दृष्टि से बैरिकेडिंग की गई है। उन्होंने कहा कि घाट पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। गोताखोर एवं नाव की मौके पर तैनाती रहेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम तैनात रहेगी।

पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने सुरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ट्रैफिक रूट पहले से निर्धारित कर लिया जाए। चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्थल चिन्हित कर ली जाए। इस अवसर पर एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

देवरिया में 16000 कुंतल धान का गबन, 3 केंद्र प्रभारियों पर केस
जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के आदेश पर शुक्रवार को हुए धान स्टॉक सत्यापन की रिपोर्ट के आधार पर तीन क्रय केंद्र प्रभारियों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है।

धान क्रय केंद्र बंजरिया के प्रभारी अभिषेक गुप्ता के विरुद्ध यूपीएसएस के जिला प्रबंधक रामकिंकर ने थाना भलुअनी में धारा 409 एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस क्रय केंद्र के स्टॉक में 3,896 कुंतल धान की कमी मिली है।

धान क्रय केंद्र परसिया छितनी सिंह में जिला प्रबंधक पीसीएफ सिद्धेश्वर राम ने क्रय केंद्र प्रभारी मकसूद आलम के विरुद्ध थाना खामपार में धारा 409 एवं 420 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। इस धान क्रय केंद्र के स्टॉक में 2,198 कुंतल धान की कमी पाई गई है।

धान क्रय केंद्र रुस्तमपुर में डीएफएमओ भीमाचंद गौतम की तहरीर पर क्रय केंद्र प्रभारी दीपक कुमार के विरुद्ध थाना रामपुर कारखाना में धारा 409 एवं 420 में मुकदमा दर्ज कराया गया है। इस धान क्रय केंद्र के स्टॉक में 10,284 कुंतल धान की कमी पायी गई है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी