देवरिया में 4 स्टाम्प वेंडरों का लाइसेंस निलंबित : जांच में मिली अनियमितता, डीएम ने लिया एक्शन

अधिवक्ताओं संग डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह

Deoria News : देवरिया के डीएम जेपी सिंह ने 4 स्टाम्प वेंडरो द्वारा स्टाम्प की बिक्री में अनियमितता बरतरने पर उनका लाइसेंस निलंबित कर दिया है। इससे वेंडरों में खलबली मची हुई है।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh DM Deoria) के मोबाइल पर मैसेज आया था, जिसमें कहा गया था कि स्टाम्प वेंडर 10.00 रुपये का स्टाम्प 30.00- 50.00 रुपये में बेच रहे हैं। डीएम ने इसकी जांच अतिरिक्त उप जिलाधिकारी देवरिया से करायी। जांच में उन्होंने स्टाम्प वेंडरो का स्टिंग किया तथा साक्ष्य के रूप मे स्टिंग की सीडी के साथ आख्या प्रस्तुत की।

सीडी में स्टाम्प वेंडर राम अशीष (लाइसेंस सं0 473), जानकी वल्लभ मणि (लाइसेंस सं0- 468 ), विकास (लाइसेंस सं0- 192) व दुर्गा (लाइसेंस सं0- 371) 10.00 रुपये के स्टाम्प की बिक्री 30/- से 50/- रुपये में किए जाने की पुष्टि हो रही है। यह अनियमितता की श्रेणी में आता है।

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह ने उपरोक्त के दृष्टिगत स्टाम्प वेंडर राम अशीष (लाइसेंस सं0 473), जानकी वल्लभ मणि (लाइसेंस सं0- 468), विकास (लाइसेंस सं0- 192) व दुर्गा प्रसाद गुप्ता (लाइसेंस सं0- 371) का स्टाम्प वेंडर लाइसेंस आदेश के दिनांक से तीन माह के लिए निलंबित किया है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं