23 जनवरी को देवरिया में मानव श्रृंखला बनाकर हजारों छात्र देंगे ये संदेश : डीएम ने की तैयारियों की समीक्षा

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (IAS Jitendra Pratap Singh DM Deoria) की अध्यक्षता में सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी को मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के लिए तैयारियों को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई। सभी सम्बन्धित अधिकारियों को उन्होंने आवश्यक निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा की सम्पन्न बैठक में प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में 5 जनवरी से 04 फरवरी तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन किया जा रहा है। उप्र शासन, परिवहन द्वारा सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत नेता जी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती 23 जनवरी, 2023 के दिन प्रत्येक जनपद में पूर्वान्ह 11:00 बजे कक्षा 8 से 12 तक के समस्त विद्यालयों के छात्रों एवं उच्च शिक्षा के सभी विद्यार्थियों के द्वारा एक साथ मानव श्रृंखला निर्माण एवं सड़क सुरक्षा शपथ दिलाये जाने के लिए निर्देशित किया गया है।

मानव श्रृंखला के निर्माण के लिए समस्त विद्यालयों, समस्त विभागों तथा आमजनमानस से अधिकाधिक संख्या में प्रतिभागिता सुनिश्चित कराये जाने के लिए उन्होंने निर्देशित किया।

डीएम जेपी सिंह ने कहा कि मानव श्रृंखला में अधिक से अधिक लोगों को शामिल कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाएगा। इसके लिए माइक्रो स्तर पर प्लान तैयार किया जा रहा है। मानव श्रृंखला का आयोजन तीन स्तरों जनपद स्तर तहसील स्तर एवं ब्लाक स्तर पर होगा।

बैठक में पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा, सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी रवि शंकर राय, डीआईओएस विनोद राय, एआरटीओ आशुतोष शुक्ला, बीएसए हरिश्चंद्र नाथ, रेड क्रॉस के सचिव अखिलेन्द्र शाही सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी