Deoria News : सैन्य आश्रित 25 मई तक इन स्कीम में करें आवेदन, जानें प्रक्रिया

Deoria News : जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर मुकेश तिवारी (अप्रा) ने जनपद के सभी सैनिक आश्रितों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों, शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों को बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि निदेशालय स्तर पर निःशुल्क इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, एसएसबी कोचिंग, कम्प्यूटर फैशन प्रशिक्षण डिजाइनिंग कोर्स तथा कम्प्यूटर टैली प्रशिक्षण दिया जाना है।

इच्छुक पूर्व सैनिक आश्रितों, दिवंगत सैनिकों की पत्नियों एवं उनके आश्रितों, शहीद वीर नारियों एवं उनके आश्रितों का नाम इस कार्यालय में 25 मई तक डिस्चार्ज बुक, परिचय पत्र एवं शैक्षिक प्रमाण पत्र जिसमें जन्म तिथि अंकित हो, के साथ उपस्थित होकर दर्ज करा लें। ताकि इसकी सूचना निदेशालय को समय से भेजी जा सके। इसमें किसी तरह की देरी स्वीकार नहीं होगी।

व्यावसायिक केंद्र आवंटन के लिए 1 जून तक करें आवेदन

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास परिसर में बने भूतपूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के स्व रोजगार के लिए निर्मित 18 व्यवसायिक केन्द्रों में से 3 व्यवसायिक केन्द्रों के आवंटन होने हैं। इस संबंध में जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालय ने अवगत कराया है कि उक्त दुकानों के आवंटन के लिए आवेदन पत्र कार्यालय में उपलब्ध है।

दी ये जानकारी

आवेदन पत्र कार्यालय के किसी भी कार्य दिवस में प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र कार्यालय में जमा करने की अंतिम तिथि 1 जून है। इस तिथि को शाम 5 बजे तक आवेदन स्वीकार किये जायेगें। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी विंग कमाण्डर मुकेश तिवारी (अप्रा) ने यह जानकारी दी है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी