देवरिया : इन गांवों में वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए होगी नीलामी, ऐसे ले सकेंगे हिस्सा

Deoria News : देवरिया के प्रभारी अधिकारी नजारत ने अवगत कराया है कि जनपद न्यायालय के वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए मठ बरडीहा दल स्थित ग्राम बरडीहा दल में रकबा 21.138 हेक्टेयर, ग्राम सभा अहिरौली में रकबा 2.302 हेक्टेयर तथा ग्राम सभा डम्बरपुर में रकबा 3.533 हेक्टेयर कृषि भूमि की दो फसली नीलामी 26 मई को सुबह 10.30 बजे जनपद न्यायालय के दस कक्षीय भवन के सभागार कक्ष में सम्पन्न होगी।

उन्होंने बताया कि इसके इच्छुक व्यक्ति 2000/-रुपये की जमानत की धनराशि जमा कर नीलामी में भाग ले सकते है। विशेष जानकारी के लिए कार्यालय नजारत जजी देवरिया से किसी भी कार्य दिवस में सम्पर्क किया जा सकता है।

Related posts

यूपी में फर्जी वोटरों पर कसेगा शिकंजा : सीएम योगी ने दी सख्त चेतावनी

स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टूटी : दोनों ने इंस्टाग्राम पर लिखा पोस्ट

कराची की निकिता नागदेव ने पीएम मोदी से लगाई न्याय की गुहार