Deoria News : ‘नवसृजित नगर पंचायतों में किसान मोर्चा की भूमिका अहम,’ अध्यक्ष पवन मिश्र ने बताई अहमियत

Deoria News : नवसृजित नगर पंचायत बैतालपुर में शामिल गांवों के ग्राम किसान समिति सम्मेलन के लिये भाजपा किसान मोर्चा देवरिया विधानसभा की संगठनात्मक बैठक ब्लाक सभागार देवरिया में सम्पन्न हुई।

बैठक को सम्बोधित करते हुए किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष पवन कुमार मिश्र ने कहा कि नवसृजित नगर पंचायत बैतालपुर में शामिल गांवों के ग्राम किसान समिति का सम्मेलन इस महीने होना है, जिसमे नगर पंचायत बैतालपुर में शामिल हुए प्रत्येक गांव से ग्राम किसान समिति के 11 सदस्य भाग लेंगे।

उन्होंने कहा कि नवसृजित नगर पंचायतों में किसान मोर्चा की भूमिका अहम है। किसान मोर्चा के देवरिया विधानसभा के सभी पदाधिकारी सम्मेलन की तैयारी में लगेंगे।

बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसान मोर्चा बैतालपुर मण्डल अध्यक्ष सत्येन्द्र सिंह ने कहा कि ग्राम किसान समिति के सदस्यों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाएगा।


बैठक का संचालन रंजन मणि ने किया।

बैठक में जिला महामंत्री हरीश त्रिपाठी, कमलेश मौर्य, दिनेश गुप्ता, विजेंद्र चौहान, विवेक मणि, आरती सिंह, राजन यादव, प्रियंका सिंह, जटाशंकर तिवारी, शेषनाथ यादव, पप्पू मणि उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान