सीडीओ ने नए कार्यकक्ष का किया उद्घाटन : शिक्षकों को दी प्रेरणा, बीएसए ने दिलाया ये भरोसा

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी देवरिया रवीन्द्र कुमार ने ब्लॉक संसाधन केन्द्र देवरिया सदर के नव सृजित कार्यकक्ष एवं कायाकल्पित प्रशिक्षण हाल का शिक्षार्पण शनिवार को किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने शिक्षा में व्यापक परिवर्तन लाने का आश्वासन किया तथा निपुण विद्यार्थी, निपुण विद्यालय, निपुण ब्लॉक से ही निपुण जनपद की महत्वाकांक्षी योजनाओं को साकार होने की बात कहीं। उन्होंने विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति तथा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए समस्त शिक्षकों को प्रेरित किया।

इस अवसर पर उपस्थित जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ (BSA Deoria Harishchandra Nath) ने शिक्षा में हो रहे परिवर्तनों को रेखाकिंत किया तथा मुख्य विकास अधिकारी को आश्वस्त किया कि समस्त शिक्षक शासन मंशा के अनुरूप शिक्षण कार्य करेंगे तथा जनपद को समयान्तर्गत निपुण बना देंगे।

खण्ड शिक्षा अधिकारी देवरिया सदर विजयपाल नारायण त्रिपाठी ने समस्त आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। श्यामदेव यादव ने स्वरचित श्लोक सुनाया। ऋषिकेश जायसवाल ने शिक्षक भवन के कायाकल्प के लिए मुख्य विकास अधिकारी के प्रति कृतज्ञता व्यक्ति किया।

इस मौके पर जिला समन्वयक (सामुदायिक शिक्षा) डॉ आलोक कुमार पाण्डेय, खण्ड शिक्षा अधिकारी नवनीत कुमार चौबे, खण्ड शिक्षा अधिकारी पथरदेवा गोपाल मिश्र, नित्यानन्द यादव, नन्दलाल, नरेन्द्र मोहन सिंह, शम्भू सिंह, नीलम सिंह, एआरपी अलियादम, एआरपी, अजय कुमार सिंह समेत सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान