सान्वी सेवा संस्था ने जरूरतमंदों को बांटा कंबल : युवा समाजसेवी और भाजपा पदाधिकारियों ने निभाई जिम्मेदारी

Deoria News : देवरिया जिले के भटनी क्षेत्र में साहोपार महादेवा में हरिश्चन्द्र सिंह के आवास पर शनिवार को गरीब असहाय लोगों को सान्वी सेवा संस्था के युवा समाज सेवी अनुराग सिंह की तरफ से कम्बल का वितरण कराया गया।

वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि देवेन्द्र प्रताप शाही व विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल उपाध्यक्ष अभय तिवारी, आशीष पासवान, भरथ सिंह, राकेश कुमार गोंड, हरिहर पासवान, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष अनुपम सिंह, छात्र नेता हिमांशु सिंह आदि ने 200 गरीब परिवारों को कम्बल वितरित किया।

भीषण सर्दी के इस मौसम में कम्बल पाकर जरूरतमंदों के चेहरे पर मुस्कान दिखी। सान्वी सेवा संस्था के अध्यक्ष सानू सिंह ने बताया कि भीषण ठंड को देखते हुए अपनी संस्था की ओर से क्षेत्र के गरीब असहाय परिवारों को कम्बल का वितरण कराया गया है, ताकि ठंड से इन परिवारों को राहत मिल सके।

जनपद स्तरीय साप्ताहिक हाट बाजार का हुआ आयोजन
शुक्रवार को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत जनपद में गठित स्वयं सहायता समूहों के निर्मित विभिन्न प्रकार के उत्पादों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार एवं विक्रय के लिए मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार की प्रेरणा से जनपद स्तरीय सप्ताहिक हाट बाजार का आयोजन विकास भवन परिसर में किया गया।

विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया ने इस सप्ताहिक हाट बाजार कार्यक्रम का अवलोकन किया एवं कुछ उपयोगी वस्तुओं की खरीददारी की। उन्होंने प्रतिभागी स्वयं सहायता समूह सदस्यों का उत्साह भी बढ़ाया। इस सप्ताहिक हाट बाजार में 9 स्वयं सहायता समूह सदस्यों के निर्मित उत्पादों को आम जनमानस के बीच विक्रय किया गया।

इस हाट बाजार में विकास भवन परिवार के कार्मिकों के साथ ही साथ जनपद के विभिन्न विकास खण्ड के आगन्तुकों ने स्वयं सहायता समूह सदस्यों के निर्मित उत्पादों की खरीद की। हाट बाजार में शुक्रवार को सजावटी सामग्री, पूजा वस्त्र विभिन्न प्रकार के आचार, मुरब्बा, सिरका, नमकीन, चिप्स, पापड़, आर्टिफिशियल ज्वैलरी, विभिन्न प्रकार की खाद्य सामग्री यथा मोमोस, पकौड़ी, बरगर आदि का विक्रय हुआ। साप्ताहिक हाट बाजार कार्यक्रम में कुल 4570 रुपये का विक्रय हुआ।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी