Deoria News : आरोग्य भारती (Arogya Bharti Deoria) के तत्वावधान में देवरिया विकास खंड के ग्राम सिंघई में आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर व स्वास्थ्य शिविर का आयोजन आयुर्वेद विभाग व स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से किया गया। इसमें लोगों को स्वस्थ जीवन शैली के बारे में जानकारी दी गई और उनका इलाज किया गया।
कैंप को संबोधित करते हुए भाजपा नेत्री व गोरखपुर नगर निगम की पूर्व महापौर डाक्टर सत्या पांडे ने कहा कि आज आरोग्य भारती द्वारा प्रत्येक ग्राम में निःशुल्क जांच शिविर व स्वास्थ्य शिविर, आयुर्वेदिक चिकित्सा शिविर व योग शिविर का आयोजन करना बहुत ही सुंदर कार्य है।
आरोग्य भारती के तत्वाधान में स्वास्थ्य प्रबोधन का कार्यक्रम स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन करना बहुत ही सुंदर कार्य के साथ साथ नर सेवा नारायण सेवा है। संगठन के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि आरोग्य भारती जनपद के प्रत्येक विकास खंड में स्वास्थ्य शिविरों के साथ साथ योग शिविर और स्वस्थ जीवन शैली विषयक गोष्ठी का आयोजन करती है। आज लोग आयुर्वेदिक चिकित्सा एवं योग की तरफ आकर्षित हो रहे हैं। इससे आम जनमानस का योग और आयुर्वेद के प्रति काफी लगाव हो रहा हैं।
गुरुवार को कैंप में लगभग 110 लोगों का निशुल्क जांच कर नि:शुल्क दवा वितरित किया गया। इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा जिला मंत्री रानू सिंह, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगावा के डॉ जनार्दन प्रसाद तिवारी, राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय पैकौली के फार्मासिस्ट वीरेंद्र कुमार गुप्ता, स्टाफ नर्स पूजा मिश्रा, अनीता गुप्ता, दिलीप कुमार सिंह, योग प्रशिक्षक दीपा तिवारी, फार्मासिस्ट रौनक सिंह, प्रभाकर तिवारी, ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार, पूर्व ग्राम प्रधान जितेंद्र कुमार यादव, रामजतन चौहान, रुद्रांश कुमार, आदित्य यादव, नागेंद्र आदि उपस्थित रहेl शिविर के अंत में ग्राम प्रधान प्रदीप कुमार ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।