Deoria News : आरोग्य भारती (Arogya Bharti Deoria) के तत्वावधान में देवरिया विकास खंड के देवरिया खास के रजला ग्राम में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भगवान धन्वन्तरि की जयंती की पूर्व संध्या पर किया गया। इसमें ग्रामीणों की मुफ्त जांच कर उन्हें दवाएं वितरित की गईं।
आज ही अवतरित हुए थे
इस अवसर पर आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष डॉ अजीत नारायण मिश्र ने कहा कि आरोग्य के देवता भगवान धन्वन्तरि आज के ही दिन पृथ्वी पर अवतरित हुए थे। शास्त्रों के अनुसार भगवान धन्वन्तरि विष्णु भगवान के अवतार माने गए हैं। आज पूरा देश भगवान धन्वन्तरि की जयंती आयुर्वेद दिवस के रूप में मना रहा है।
आयोजन किया जा रहा
भारतीय जनता पार्टी के नगर महामंत्री दुर्गेश नाथ तिवारी ने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आती है और लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होते हैं। आरोग्य भारती द्वारा समय-समय पर इस तरह के आयोजन करना सराहनीय कदम है। आरोग्य भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के प्रत्येक खंड में स्वास्थ्य प्रबोधन और स्वस्थ जीवन शैली विषय गोष्ठियों का आयोजन किया जा रहा है। लोगों को स्वस्थ कैसे रहें, इस विषय पर जागरूक किया जा रहा है।
110 लोगों की जांच हुई
स्वास्थ शिविर के आयोजक बृज बिहारी राजभर ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया। शिविर में करीब 110 लोगों की निःशुल्क जांच कर दवा वितरित की गई। इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मझगांवा के चिकित्सा अधिकारी डॉ जनार्दन तिवारी, संतोष प्रजापति, आदित्य, स्टाफ नर्स अंजलि मिश्र, बृज बिहारी राजभर, राजेश राजभर, राम मनोहर शर्मा आदि उपस्थित रहे।