डीएम की दीपावली : पत्नी रश्मि सिंह के साथ राजकीय बाल सुधार गृह में बच्चों को दिया गिफ्ट, खिलाई मिठाई

Deoria News : जिलाधिकारी एवं इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी (Indian Red Cross Society Deoria) के अध्यक्ष जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) तथा आकांक्षा समिति की अध्यक्षा रश्मि सिंह ने राजकीय बाल सुधार गृह में रह रहे बच्चों के साथ दीपावली की खुशियां बाँटी।

सोमवार की दोपहर जिलाधिकारी बाल सुधार गृह पहुंचे और वहाँ रह रहे बच्चों को मिठाई, चॉकलेट, पेंसिल, रबर, कॉपी इत्यादि देकर दीपावली सेलिब्रेट किया और बच्चों को दीपावली की शुभकामना दी। आकांक्षा समिति की अध्यक्षा एवं जिलाधिकारी की पत्नी रश्मि सिंह ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें अपने हाथों से मिष्ठान खिलाया।

इस अवसर पर रेड क्रॉस सोसाइटी उत्तर प्रदेश के उप सभापति एवं देवरिया के सचिव अखिलेंद्र शाही, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया के उप संरक्षक विष्णु अग्रवाल, विनोद चौरसिया, जमुना एवं जसोदा नंद तिवारी सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित थे।

इससे पहले रविवार को डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने दीवाली के अवसर पर सभी जनपदवासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि दीवाली के अवसर पर अपनी खुशियों को आस पास के लोगों के साथ मिलजुल कर बांटें, जिससे जनपद जगमग व रोशन हो सके।

उन्होंने कहा कि पटाखों के मामले में सुरक्षा के मानक महत्वपूर्ण हैं। सभी लोग सुरक्षा के मानकों का पालन करें। पटाखे हमारी परम्परा का हिस्सा हैं, परन्तु इसका प्रयोग सुरक्षा व सावधानी से करें। उन्होंने जनपदवासियों से पटाखों के संबंध में पर्यावरण और न्यायालयों से निर्धारित मानकों के अनुपालन का अनुरोध किया।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी