देवरिया के 76000 किसानों का एनपीसीआई पेंडिंग : पोस्ट ऑफिस में मिलेगा महज 100 रुपये में स्थायी समाधान

Deoria News : देवरिया में ई-केवाईसी कराने और बैंक खाते को लिंक कराने में लापरवाही बरतने वाले किसानों को इस बार पीएम किसान सम्मान निधि की किस्त नहीं मिलेगी। ऐसे किसानों के लिए अब पोस्ट ऑफिस में मामूली शुल्क देकर खाते खुलवाने की व्यवस्था की गई है।

उप कृषि निदेशक विकेश कुमार ने बताया है कि जनपद में कुल सक्रिय पीएम किसान लाभार्थी 469609 हैं, जिसमें से 442700 किसानों का भूलेख अंकन पोर्टल पर कराया जा चुका है। इसमें से अब तक 328000 कृषकों का ई-केवाईसी पूर्ण है। 76000 ऐसे कृषक हैं, जिनका बैंक खाता आधार सीडिंग नहीं है। जिससे कारण एनपीसीआई लिंक पेंडिंग है।

ऐसे कृषक जिनका बैंक खाता एनपीसीआई लिंक नहीं है और ई-केवाईसी नहीं है, उनकी अगली क़िस्त नहीं आएगी। कृषक अपने नजदीकी जनसेवा केंद्र से सम्पर्क कर आधार के माध्यम से ई-केवाईसी करा सकते हैं। शासन से एनपीसीआई लिंक पेंडिंग कृषकों के लिए एक सुविधा मुहैया कराया गया है, जिसके अंतर्गत संबंधित किसान इंडिया पोस्ट बैंक व्यवस्था के अंतर्गत अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से सम्पर्क कर 100 रुपये धनराशि का नया खाता खुलवा सकता है।

इस खाता को खोलते ही आधार से बैंक खाता एनपीसीआई लिंक हो जाएगा और कृषक की पीएम किसान की क़िस्त बिना अवरोध के जाने लगेगी।

उन्होंने कृषकों को अवगत कराया है कि वे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से संपर्क कर खाता खुलवा लें, जिससे अगली क़िस्त आपके खाते में आसानी से भेजी जा सके। पीएम किसान सम्मान निधि की अगली किश्त शीघ्र ही भारत सरकार से भेजी जाने वाली है। ऐसे में देरी से कृषक इस किश्त से वंचित रह सकते हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी