देवरिया के 67वें डीएम अखंड प्रताप सिंह ने संभाला पदभार : जानें जनपद के नए जिलाधिकारी की सर्वोच्च प्राथमिकताएं

Deoria News : देवरिया के नवनियुक्त डीएम अखंड प्रताप सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर स्थित कोषागार कार्यालय में रविवार, 4 जून को जनपद के 67वें जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण कर लिया है। प्रभारी जिलाधिकारी/ सीडीओ रवींद्र कुमार ने उन्हें चार्ज सौंपा।

अखंड प्रताप सिंह 2010 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।वह पूर्वी यूपी के गाजीपुर जिले के मूल निवासी हैं । देवरिया जिलाधिकारी के रूप में पदभार ग्रहण करने से पहले वह नवंबर, 2022 से गृह विभाग में विशेष सचिव के पद पर तैनात थे।

इससे पहले वह राज्य सरकार के अधीन टूरिज्म डेलोपमेंट कॉरपोरेशन, फूड एंड सिविल सप्लाई, नमामि गंगे और ग्रामीण जल संसाधन विभाग में विभिन्न पदों पर शासकीय दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। अखंड प्रताप सिंह वर्ष 2016-17 में जिलाधिकारी कौशांबी के पद को भी सुशोभित कर चुके हैं।

कार्यभार ग्रहण करने के बाद नवागत जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने कहा कि शासन की मंशानुरूप राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करना उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से परिचय प्राप्त किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा , एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एडीएम वित्त एवं राजस्व नागेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम ध्रुव कुमार शुक्ला, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम योगेश कुमार गौड़, एसडीएम अरुण कुमार, वरिष्ठ कोषाधिकारी कुलदीप सरोज सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…