Deoria News : देवरिया में मतगणना स्थल और स्ट्रांग रूम का चयन, जानें सभी केंद्रों के नाम

Deoria News : जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने राज्य निर्वाचन आयोग, उप्र के निर्देशानुसार नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन, 2022-23 को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए मतदान पार्टी रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का चयन किया है।

जिला मजिस्ट्रेट ने सम्बन्धित उप जिलाधिकारी से आख्या प्राप्त की तथा प्राप्त आख्या के क्रम में उन्होंने जनपद देवरिया के समस्त नगर पालिका परिषद तथा नगर पंचायतों के लिए मतदान पार्टी रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रूम का चयन किया है।

उन्होंने –
-नगर पालिका परिषद गौरा बरहज एवं नगर पंचायत भलुअनी के लिए पार्टी रवानगी स्थल तहसील कैम्पस बरहज तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम बाबा राघव दास बीआरडीपीजी कालेज गौरा बरहज का चयन किया है।

-इसी प्रकार नगर पालिका परिषद देवरिया, नगर पंचायत गौरी बाजार, रामपुर कारखाना, बरियारपुर, पथरदेवा, बैतालपुर, तरकुलवा एवं हेतिमपुर के लिए मतदान पार्टी रवानगी स्थल के लिए राजकीय इंटर कालेज देवरिया (Government Intermediate College Deoria) तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए महाराजा अग्रसेन इंटर कालेज देवरिया का उन्होंने चयन किया है।

-नगर पंचायत रुद्रपुर एवं मदनपुर के लिए मतदान पार्टी रवानगी स्थल तथा मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए सतासी इंटर कालेज रुद्रपुर का चयन किया है।

-नगर पंचायत भाटपाररानी के लिए मतदान पार्टी रवानगी स्थल तहसील भाटपाररानी एवं मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए बाबा राघव दास कृषक इंटर कॉलेज भाटपाररानी का चयन किया है।

-नगर पंचायत सलेमपुर, भटनी, मझौलीराज तथा लार के लिए उन्होंने मतदान पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल/स्ट्रांग रुम के लिए बीएन इंटर कालेज मझौलीराज का चयन किया है।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान