आयुष्मान योजना के 4 साल : सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने देवरिया में 16 नए स्वास्थ्य केंद्रों का किया शुभारंभ, शानदार काम करने वालों का हुआ सम्मान

-स्वस्थ भारत का सपना साकार कर रहा है आयुष्मान कार्ड: सांसद
-आयुष्मान कार्ड बनवाएं सभी पात्र लोग, उठाये लाभ : डॉ रमापति राम त्रिपाठी
-आयुष्मान कार्ड बनवाने में अच्छा प्रदर्शन करने वाले हुए सम्मानित

Deoria News : प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के चार वर्ष पूरे होने पर जिले भर में शुक्रवार को आयुष्मान भारत उत्सव मनाया गया। स्वास्थ्यकर्मी स्कूल और कॉलेज में पहुंच कर योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं सीएमओ कार्यालय के धनवंतरि सभागार में हुए कार्यक्रम के दौरान सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr Ramapati Ram Tripathi) ने योजना के 10 पात्र लोगों को आयुष्मान कार्ड सौंपा। इस मौके पर बेहतर कार्य करने वाले स्वास्थ्यकर्मी भी सम्मानित किये गये।

सभी बनवाएं कार्ड
इस मौके पर सदर सांसद रमापति राम त्रिपाठी ने कहा ने कि आयुष्मान कार्ड प्रधानमंत्री के स्वस्थ भारत के सपने को साकार कर रहा है। इसके माध्यम से पात्र लाभार्थी परिवार को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा संबद्ध अस्पताल में मिलती है । इसलिए जो लोग भी योजना के पात्र लाभार्थी हैं वे समय से आयुष्मान कार्ड बनवा लें। अब गरीब व्यक्ति को इलाज के लिए अपनी जमीन बेचने की जरूरत नहीं है। आयुष्मान कार्ड गरीबों के आर्थिक हितों की रक्षा कर रहा है।

30 सितंबर तक चलेगा अभियान
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने कहा कि 30 सितंबर तक जिले में आयुष्मान पखवाड़ा चल रहा है। इस दौरान पंचायत सहायक, कोटेदार और आशा कार्यकर्ता से संपर्क कर निःशुल्क आयुष्मान कार्ड बनवाए जा सकते हैं। यह कार्ड सिर्फ पात्र लाभार्थियों का ही बनता है। सामाजिक आर्थिक जनगणना 2011 की सूची के जरिये चयनित लाभार्थियों के साथ सभी अंत्योदय कार्ड धारक परिवार के सदस्य और श्रम विभाग की ओर से चयनित श्रम कार्ड वाले भवन निर्माण से जुड़े श्रमिक भी योजना के लाभार्थी हैं।

22 हजार लोगों का हुआ इलाज
उन्होंने कहा कि इन सभी लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाना है। योजना का लाभ अस्पताल में भर्ती होने के बाद ही मिलता है। योजना के तहत किडनी रोग, घुटना प्रत्यारोपण, कैंसर, ह्रदय रोग, मोतियाबिंद और कई प्रकार की जटिल सर्जरी की सुविधा मरीज के भर्ती होने के बाद निःशुल्क दी जा रही है। योजना के तहत जिले में अब तक 22 हजार लोगों का इलाज हुआ है।

लाभ दें निजी अस्पताल
सीडीओ रवींद्र कुमार (CDO Ravindra Kumar) ने निजी अस्पतालों से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को लाभ पहुंचाएं। अगर उनके यहां किसी मरीज का भर्ती कर इलाज किया जा रहा है तो आरोग्य मित्र से चेक करवाया जाए कि कहीं वह योजना का लाभार्थी तो नहीं है। अगर कोई भी मरीज योजना का लाभार्थी मिलता है तो उसे योजना से आच्छादित किया जाए। पात्रता की जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 14555 डॉयल कर सकते हैं।

सम्मानित किया गया
इस दौरान आयुष्मान कार्ड बनवाने एवं इससे जुड़ी सेवाओं में अच्छा प्रदर्शन करने वाले लोगों को सम्मानित भी किया गया। सम्मानित होने वालों में डीपीआरओ अविनाश कुमार, डॉ अजयपाल, डॉ प्रदीप कुमार राय, आदित्य विक्रम, भास्कर मिश्रा, रंभा देवी एवं सतीश पांडेय को सम्मानित किया गया।

कार्ड दिया गया
योजना की लाभार्थी गामा देवी, सिमरन, संगीता कुमारी, मेराज अहमद, बादामी देवी, किरन देवी, मैरुनिशा, लाची देवी अशोक सोनकर को आयुष्मान कार्ड दिया गया। आनन्द विश्वकर्मा, पूनम यादव, रिजवान सिद्दिकी आदि ने आयुष्मान कार्ड के माध्यम से हुए निःशुल्क डायलिसिस के अनुभव की चर्चा भी की।

16 नए केंद्रों का किया शुभारंभ
आयुष्मान दिवस के अवसर पर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने जनपद देवरिया के 16 नवीन हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर का शुभारंभ भी किया। ये हेल्थ एवं वेलनेस सेंटर बैतालपुर के बहोरपुर, उधोपुर, बलुआ, रुद्रपुर के डाला, केवटलिया, मझगांवा के छितरुआ, मोहनीदेई, चकबंदी उर्फ घटेला चेती, सलेमपुर के चाँदपलिया, पकड़ी लाला, रामपुर कारखाना के आमघाट, परसा बरवा, चांदपुर, भागलपुर के नरसिंह डाड़, पथरदेवा के बसडीला व बरहज के परसिया देवार में स्थित है।

ये रहे मौजूद
इस अवसर पर सीएमओ डॉ राजेश झा (CMO Dr Rajesh Jha), नोडल अधिकारी सुरेन्द्र चौधरी, एसएमओ राजेंद्र प्रसाद, डॉ बीपी सिंह, डॉ. राकेश पाण्डेय, आशीष सिंह, चंद्रप्रकाश त्रिपाठी, डीसीपीएम राजेश गुप्ता, विश्वनाथ मल्ल, हेम नारायण पाण्डेय सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान