30 सितंबर तक मनाया जाएगा पोषण माह : राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने देवरिया में हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना

Deoria News  : ग्राम्य विकास राज्य मंत्री विजय लक्ष्मी गौतम (State Minister Vijay Laxmi Gautam) ने शुक्रवार को विकास भवन परिसर में पोषण माह के अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा            

इस मौके पर ग्राम्य विकास राज्य मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर बच्चों, किशोरियों एवं महिलाओं के पोषण स्तर में सुधार व इसके प्रभावी क्रियान्वयन के लिये जन आन्दोलन और सामुदायिक प्रोत्साहन को बढ़ाने के लिये 01 सितम्बर से 30 सितम्बर, 2022 तक पंचम पोषण माह के रूप में मनाया जाएगा।

गम्भीर अति कुपोषित (सैम) बच्चों की पहचान होगी               

5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों में व्याप्त रोग एवं मृत्यु दर का मुख्य कारण कुपोषण है। इस माह में गम्भीर अति कुपोषित (सैम) बच्चों की पहचान बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की आंगनवाड़ी कार्यकत्री एवं स्वास्थ्य विभाग की आशा कार्यकत्रियों के द्वारा सामूहिक रूप से अभियान चलाकर किया जायेगा।

क्रियान्वयन किया जायेगा

इस योजनान्तर्गत स्वस्थ बालक-बालिका स्पर्धा योजना एवं अन्य योजनाओं का भी क्रियान्वयन किया जायेगा। आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा जागरूकता रैली में पोषण अभियान एवं पोषण माह के जागरूकता के नारे लगाये गये।

ये रहे मौजूद

इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी रवीन्द्र कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी कृष्ण कान्त राय, श्रम प्रर्वतन अधिकारी शशि सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी, अजय कुमार नायक एवं बाल विकास विभाग के अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी