Deoria news : दिव्यांगजनों के लिए 24 सितंबर को लगेगा मेगा कैंप, विभिन्न योजनाओं का मिलेगा लाभ

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया है कि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग उत्तर प्रदेश की संचालित योजनाओं से दिव्यांगजनों को लाभ पहुंचाने के लिए विकास भवन में 24 सितंबर को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया जाएगा।

आयोजित होने वाले इस शिविर में कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण से लाभान्वित किए जाने के लिए (ऐसे दिव्यांगजन जिन्होंने गत तीन वर्ष में उपकरण प्राप्त नहीं किए हो विद्यार्थी की अवस्था में एक वर्ष) चिन्हाकन का कार्य किया जाएगा। दिव्यांग/कुष्ठावस्था योजना, शादी विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण / संचालन योजना,काक्लियर इम्प्लांट योजना के लिए पात्र दिव्यांगजनो को चिन्हित किया जाएगा।

जनपद के जिन दिव्यांगजनो का दिव्यांगता प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड नहीं बना है, उन्हें शिविर में ही निर्गत किया जायेगा। जनपद के जिन दिव्यांगजनों का आधार ऑथेन्टीकेशन नही हुआ है, उनका आधार प्रमाणीकरण किया जायेगा।

जिलाधिकारी जेपी सिंह ने उपरोक्त के दृष्टिगत जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी तथा समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया है कि वे अपने विकास खण्ड के ऐसे पात्र दिव्यांगजन, जिन्हें विभाग से विगत 03 वर्षों (अध्ययनरत छात्र / छात्रा 1 वर्ष) में किसी भी प्रकार के सहायक उपकरण (ट्राई साइकिल, व्हील चेयर, बैसाखी, कान की मशीन, नेत्र हीन छडी व जिनके हाथ / पैर कटे हो कृत्रिम अंग आदि) प्राप्त न हुआ हो, या दिव्यांग प्रमाण पत्र, यूडीआईडी कार्ड न बना हो अथवा दिव्यांग / कुष्ठावस्था पेंशन योजना, शादी-विवाह पुरस्कार योजना, दुकान निर्माण / संचालन योजना, काक्लियर इम्प्लांट योजना के लाभ से वंचित हों उन दिव्यांगजनो को ग्राम विकास अधिकारियों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कराते हुए शिविर में अधिक से अधिक उपस्थिति सुनिश्चित कराएं।

जिससे अधिक से अधिक दिव्यांगजनों को लाभान्वित किया जा सके। जिन दिव्यांगजनों का आधार ऑथेन्टीकेशन नही हुआ है, वो आधार कार्ड की छाया प्रति, खाता संख्या मुख्यालय पर आयोजित होने वाले चिन्हांकन शिविर में अवश्य लाएं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं