देवरिया : पथरदेवा में हुआ सबसे ज्यादा मतदान, सलेमपुर में कम रहा प्रतिशत, जानें सभी सीटों का हाल

पहाड़पुर केंद्र का निरीक्षण करते एसपी श्रीपति मिश्र

Deoria News : यूपी विधानसभा चुनाव-2022 (UP Vidhansabha Chunav-2022) के छठे चरण में आज पूर्वांचल के 10 जनपदों अम्बेडकरनगर, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया तथा बलिया जिलों के 57 विधानसभा सीटों के लिए शाम तक करीब 57 फ़ीसदी मतदान हुआ। देवरिया की 7 विधानसभा सीटों पर कुल 56.29% लोगों ने मतदान किया।

पथरदेवा सीट पर सबसे ज्यादा और सलेमपुर विधानसभा में सबसे कम 52% वोटिंग हुई। जानकारी के मुताबिक शाम 6:00 बजे तक रुद्रपुर विधानसभा में 55.24%, देवरिया विधानसभा सीट के लिए 55.21%, पथरदेवा सीट पर 59.47%, रामपुर कारखाना में 57.75%, भाटपार रानी में 56.07%, सलेमपुर में 52.88% और बरहज में 57.39 फीसदी मतदान हुआ।

पथरदेवा में सबसे ज्यादा वोटिंग

आंकड़ों के मुताबिक पथरदेवा विधानसभा सीट पर सबसे ज्यादा 59.47 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया। यहां से उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही भारतीय जनता पार्टी से उम्मीदवार हैं। जबकि समाजवादी पार्टी से पूर्व मंत्री ब्रह्मा शंकर त्रिपाठी मैदान में है। बहुजन समाज पार्टी ने यहां से स्वर्गीय शाकिर अली के बेटे परवेज आलम को टिकट देकर मुकाबला दिलचस्प बना दिया है।

66 महिला उम्मीदवार हैं

छठे चरण के मतदान में 2.15 करोड़ मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें 1.15 करोड़ पुरुष, 1.00 करोड़ महिला तथा 1363 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। मतदेय स्थलों पर जो मतदाता शाम 6:00 बजे उपस्थित रहे, उन सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का मौका मिला। छठे चरण के निर्वाचन में कुल 57 विधानसभा क्षेत्रों में 676 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से 66 महिला उम्मीदवार हैं।

7 मार्च को होगा मतदान

सातवें चरण में 7 मार्च को जौनपुर, आजमगढ़, मऊ, वाराणसी, गाजीपुर, संत रविदासनगर, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र जिले में वोटिंग होंगी।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी