देवरिया में 19 मार्च को बंटेगा लैपटाप : वाहन डीलरों के लिए अनिवार्य हुआ ये नियम, पढ़ें 3 जरूरी खबरें

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया है कि 19 मार्च को जनपद में संचालित बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अन्तर्गत लैपटाप वितरण का वीआईपी कार्यक्रम अपराह्न 02 बजे से टाउन हाल ऑडिटोरियम, देवरिया में निर्धारित है।

हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों पर स्टॉल कर सिस्टम में अपडेट कराना अनिवार्य
सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) देवरिया ने बताया है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट की समीक्षा में तथा वाहनों के पत्रावलियों के निस्तारण में यह तथ्य प्रकाश में आया है कि डीलरों द्वारा वाहनों के हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट जनरेट कर दिये गये हैं तथा प्लेट वाहन स्वामी को उपलब्ध करा दी जाती है।

जबकि प्लेट में पंच नहीं की जाती है। वाहन स्वामियों द्वारा पंजीयन पुस्तिका प्राप्त करने के लिए रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों में न लगवाकर ऐसे ही दे दिया जा रहा है। डीलरों का यह कृत्य किसी भी दशा में स्वीकार योग्य नहीं है।

इसके सन्दर्भ में जनपद के समस्त डीलरों को निर्देशित किया गया है कि वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट वाहनों पर स्टाल कर सिस्टम में अपडेट करना सुनिश्चित करें। यदि किसी डीलर के स्तर से प्लेट वाहन स्वामी को बिना वाहनों में स्टाल किये ही उपलब्ध कराने का प्रकरण प्रकाश में आता है, तो ऐसे डीलरों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी।

समिति की बैठक 18 मार्च को होगी
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज कुमार अग्रवाल ने बताया है कि जिलाधिकारी की अध्यक्षता में अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्र के लिए संचालित प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम योजना के अन्तर्गत प्राप्त प्रस्तावों को स्वीकृत कराये जाने के लिए बैठक 18 मार्च को सायं 04 बजे गांधी सभागार, विकास भवन देवरिया में आयोजित की गयी है।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं