Deoria News : कैंप लगा कर होगा श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन और नवीनीकरण, जनपद के हर लेबर चौक पर कर्मियों की लगी ड्यूटी

Deoria News : सहायक श्रम आयुक्त स्कन्द कुमार ने बताया है कि उप्र भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अन्तर्गत निर्माण कार्यों में नियोजित श्रमिकों का पंजीयन एवं नवीनीकरण किये जाने, बोर्ड से संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रचार-प्रसार किये जाने एवं श्रमिकों को जागरूक करने के लिए जनपद देवरिया में स्थित लेबर अड्डों पर सीएसएस एवं जन सेवा केन्द्रों के माध्यम से प्रत्येक माह के प्रथम सप्ताह में कैम्प का आयोजन किया जाएगा।

श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने लेबर अड्डे पर कार्मिकों की ड्यूटी लगाई है तथा उन्हें निर्देशित किया है कि निर्धारित तिथि पर लेबर अड्डे पर सीएससी/ जन सेवा केंद्र के माध्यम से कैंप आयोजित कराते हुए पात्र श्रमिकों का शतप्रतिशत पंजीयन/ नवीनीकरण एवं योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराया जाना सुनिश्चित करें।

सोमवार को लेबर अड्डा हनुमान मंदिर चौक देवरिया में विजय कुमार मिश्र
मंगलवार को लेबर अड्डा कसया ढाला में रामबाबू प्रसाद
बुधवार को लेबर अड्डा चकियवा चौराहा में शैलेश सिंह पटेल
गुरुवार को लेबर अड्डा चटनी गढही में दिलीप कुमार यादव
शुक्रवार को लेबर अड्डा कठिनइया मोड़ में सुधाकर पांडेय तथा
शनिवार को लेबर अड्डा सोंदा देवरिया में अश्वनी सिंह को नामित किया गया है।
ये सभी कर्मी प्रातः 8:00 बजे से 11:00 बजे तक अपने निर्धारित लेबर अड्डों पर अपने कार्यों का निर्वहन करेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी