नहरों में पानी देख नाराज हुए कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही : अधिकारियों को लताड़ा, 48 घंटे का दिया वक्त

Deoria News : कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही (Surya Pratap Shahi) ने देर रात देवरिया और कुशीनगर की नहरों का निरीक्षण किया। अनियमितता मिलने पर उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी और व्यवस्था को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिया।

बुधवार सायं 6 से 9 बजे रात के बीच कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों के साथ कुशीनगर और देवरिया की विभिन्न नहरों का निरीक्षण किया। कृषि मंत्री के निरीक्षण में चाप शाखा से निकलने वाली बड़ी गण्डक नहर में लवनिया चौराहा के पास 1.5 हाथ पानी, बगही माइनर में 1.5 फिट पानी, मीर माइनर में 9 इंच पानी, वरही रजवाहा माइनर में 4 इंच पानी, जोकवा रजवाहा नहर में 2 फिट पानी, बड़हरा रजवाहा माइनर में 1.5 फिट पानी मिला।

इसी तरह बड़हरा रजवाहा माइनर द्वितीय में 1.5 पानी, बघौचघाट नहर में पानी नहीं, पकहां घाट जाने वाले मार्ग की नहर में 1/2 फिट पानी तथा पकहां माइनर में नहर में पानी नहीं मिला। नहरों में टेल तक पानी नहीं मिलने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को फटकार लगायी और 48 घण्टे में व्यवस्था ठीक नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

कृषि मंत्री ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार के प्राथमिकता में किसान है, अगर किसानों के हित में किसी भी प्रकार की अनियमितता मिलेगी, तो कार्रवाई निश्चित होगी। इस दौरान श्रीनिवास मणि त्रिपाठी और दोनों जनपदों के सिंचाई विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान