शुरू हुआ गोरयाघाट-कंचनपुर मार्ग के चौड़ीकरण और मरम्मत का काम : सांसद-विधायक ने पूजन कर किया शिलान्यास

Deoria News : सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी और विधायक रामपुर कारखाना सुरेन्द्र चौरसिया ने कंचनपुर चौराहे के पास लोक निर्माण विभाग के 1794.14 लाख की लागत से किये जाने वाले गोरयाघाट-कंचनपुर मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का पूजन कर शिलान्यास किया।

इस दौरान सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा की केन्द्र और प्रदेश सरकार जन-जन के कल्याणार्थ काम कर रही है। इस सड़क के चौड़ीकरण और ठीक हो जाने से लोगों के आवागमन में और आसानी होगी। मोदी-योगी सरकार गांव-गांव, शहर-शहर सड़कों का जाल बिछा रही है, गांव और शहर को निर्बाध बिजली 24 घण्टे उपलब्ध करा रही है। गरीबों को मुफ्त आवास, मुफ्त राशन, मुफ्त इलाज के लिये आयुष्मान कार्ड भी भाजपा की सरकार दे रही, तो हर घर नल से शुद्ध जल भी पहुंचाने का काम कर रही है।

विधायक सुरेन्द्र चौरसिया ने कहा कि इस रोड के चौड़ीकरण की मांग क्षेत्रीय जनता लगातार कर रही थी। यह मेरे और सांसद जी के प्रयास से पूरा हुआ और आज भूमि पूजन के साथ काम भी शुरू हो गया। जनता की सहूलियत के लिये जो भी काम करना होगा, प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में उसे हम सभी पूरी ईमानदारी और तन्मयता से करेंगे। भाजपा सरकार समाज के हर वर्ग के लिये विभिन्न प्रकार की योजना चला लाभ पहुंचाने का काम कर रही है।

इस दौरान राधेश्याम शुक्ला, गोपाल दूबे, दीपक जायसवाल, नागेश पति त्रिपाठी, राजू भारती, नीरज श्रीवास्तव, दूधनाथ चौहान, पुरुषोत्तम पाण्डेय, अम्बुज शाही, अजय वर्मा आदि रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी