Deoria News : इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी देवरिया ने वितरित किया हाइजीन किट, स्वच्छता के लिए किया जागरूक

Deoria New : इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया (Indian Red Cross Society Deoria) ने शनिवार, 15 अक्टूबर को सुबह 10:30 बजे भिखमपुर रोड पर आजीवन सदस्य अनिल तिवारी के आवास (ललिता भवन) के सामने 50 लोगों को हाइजीन किट वितरित किया।

इस सिलसिले में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि इंडियन रेडक्रास सोसायटी उत्तर प्रदेश के उपसभापति अखिलेन्द्र शाही (Akhilendra Shahi) थे।

उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता के साथ-साथ सामुदायिक स्वच्छता भी आवश्यक है। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई सिर्फ सरकार की जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि हम सभी को इसकी जिम्मेदारी उठानी होगी।उन्होंने कहा कि इंडियन रेडक्रास सोसायटी सदैव सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

इस अवसर पर इंडियन रेडक्रास सोसायटी देवरिया के आजीवन सदस्य अनिल तिवारी, बाल विनोद चौरसिया, क्यूम खान, अवध किशोर चौधरी, विक्रमा जायसवाल, छोटे (छनमन), अतुल कुमार बरनवाल, मोहम्मद इमरान, गिरिजेश श्रीवास्तव और राजेश मिश्रा आदि उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं