देवरिया : डीएम और सांसद ने बच्चों को दी मदद, इस योजना में चिन्हित हुए हैं 9 बच्चे

-माता-पिता को खोने वाले अनाथ बच्चों के भविष्य संरक्षण के लिए संचालित है ये योजना

-शिक्षा स्वास्थ्य भविष्य संरक्षण के लिए रुपये 10 लाख की उपलब्ध कराई जाएगी धनराशि

-इसके अतिरिक्त छात्रवृत्ति व आयुष्मान कार्ड भी कराया जाएगा उपलब्ध

-योजना के तहत जनपद में चिन्हित हुए हैं कुल 9 बालक-बालिकाएं

-देवरिया के सांसद एवं सलेमपुर सांसद ने लाभार्थियों को योजना से जुड़े अभिलेख दिए

Deoria News : एनआईसी कलेक्ट्रेट, देवरिया में सोमवार को पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन स्कीम (PM Cares for children scheme) की लांचिंग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की। वीडियो कान्फ्रेन्सिंग के इस कार्यक्रम में सदर सांसद डॉ रमापति राम त्रिपाठी (Dr. Ramapati Ram Tripathi), सांसद सलेमपुर रविन्द्र कुशवाहा (Ravindra Kushwaha MP) एवं जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से सम्पूर्ण भारतवर्ष में पीएम केयर्स फार चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत आच्छादित बालक-बालिकाओं से जुड़कर उन्हें अपना संदेश प्रदान किया। इस योजना के अन्तर्गत जनपद देवरिया में कुल 9 बालक-बालिकाओं को चिन्हित किया गया है। प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में सर्वप्रथम जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने उपस्थित सांसद को पुष्प प्रदान कर सम्मानित किया।

इन बच्चों को मिल रहा लाभ

कार्यक्रम की निरन्तरता में वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से स्मृति ईरानी कैबिनेट मंत्री, महिला एवं बाल विकास विभाग, भारत सरकार ने कार्यक्रम के बारे में विस्तृत रुप से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि इस योजना का संचालन कोविड-19 महामारी से प्रभावित ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता एवं पिता दोनों, कानूनी अभिभावक, दत्तक माता-पिता को 11 मार्च 2020 से 28 फरवरी 2022 के मध्य खो दिया हो, के लिए किया जा रहा है।

फोल्डर दिया गया

इसके पश्चात् प्रधानमंत्री ने बच्चों को सम्बोधित किया। निर्देश प्राप्त होने पर 18 वर्ष से ऊपर के बच्चों को सांसद ने फोल्डर प्रदान किया, जिसमें पीएम केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना पासबुक, पीएम-जेएवाई हेल्थ कार्ड, स्नेह-पत्र एवं प्रधानमंत्री की ओर से बच्चे को पत्र प्रदान किया गया। सभी बच्चों ने ध्यानपूर्वक पूर्ण मनोयोग से प्रधानमंत्री के संवाद को सुना। कार्यक्रम के अंत 18 वर्ष के कम उम्र के बच्चों को फोल्डर प्रदान किया गया।

बच्चों का उत्साह बढ़ाया

कार्यक्रम के अंत में सांसद, जिलाधिकारी, अपर जिलाधिकारी (प्र.) ने उपस्थित समस्त बच्चों का उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर महिला कल्याण विभाग के रामकृपाल प्रभारी जिला परिवीक्षा अधिकारी, जयप्रकाश तिवारी संरक्षण अधिकारी, सावित्री राय अध्यक्ष बाल कल्याण समिति देवरिया, रामप्रसाद कनिष्ठ सहायक एवं अन्य कार्मिक उपस्थित रहे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं