Deoria News : 14 अगस्त तक अभियान चलाकर निर्माण श्रमिकों का बनेगा गोल्डेन कार्ड, इन अधिकारियों को मिली जिम्मेदारी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) के निर्देश पर श्रम प्रवर्तन अधिकारी शशि सिंह ने बताया कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सोमवार, 25 जुलाई से 14 अगस्त तक अभियान चलाकर बोर्ड में पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड बनाया जाएगा।

ग्रामवार सूची तैयार करेंगे

उन्होंने बताया है कि पंजीकृत निर्माण श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड बनाए जाने के लिए श्रम प्रवर्तन अधिकारी कार्यालय में कार्यरत 08 कार्मिकों को नामित करते हुए निर्देशित किया है कि वे अपने आवंटित ब्लॉक व नगर पालिका, नगर पंचायत में आवर्त ग्रामों का ग्रामवार सूची तैयार करेंगे।

रोज देनी होगी जानकारी

उस लिस्ट को सम्बन्धित वीएलई, आरोग्य मित्र, कोटेदार को उपलब्ध कराते हुए सूची में अंकित श्रमिकों का गोल्डेन कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करें तथा बनाने में आ रही समस्याओं का निवारण करायें। साथ ही कृत कार्रवाई से प्रतिदिन व्हॉट्सअप पर सूचित करें।

-ब्लॉक देसही देवरिया व तरकुलवा के लिए शैलेश सिंह पटेल सहायक लेखाकार मोबाइल नंबर 7355323980,

-गौरी बाजार व बैतालपुर के लिए आनंद प्रताप शाही सहायक लेखाकार मोबाइल नंबर 6393765506

-सदर में विजय कुमार मिश्र मोबाइल नंबर 9506496911

-लार व सलेमपुर के लिए अश्वनी सिंह मोबाइल नंबर 9792204689

-बरहज व भागलपुर में दिलीप कुमार यादव मोबाइल नंबर 9125688172

-भलुअनी व रुद्रपुर के लिए सुधाकर पांडेय मोबाइल नंबर 9450554391

-पथरदेवा व रामपुर कारखाना के लिए दुर्गेश कुमार गुप्ता मोबाइल नंबर 9838198242 तथा

-ब्लॉक भाटपाररानी, भटनी एवं बनकटा के लिए रामबाबू प्रसाद मोबाइल नंबर 9506507467 को नामित कर गोल्डेन कार्ड बनाए जाने के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी