BIG NEWS : देवरिया में मामूली कहासुनी में पड़ोसियों ने महिला को लहूलुहान किया, बाद में मौत, 4 पर केस दर्ज

Deoria News : देवरिया के गौरी बाजार थाना (Gauri Bazar Thana) क्षेत्र में फोन पर हुए मामूली विवाद को लेकर पड़ोसियों ने लाठी-डंडे से पीटकर एक महिला को गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में महिला की मौत हो गई।

मृतका के घर में सिर्फ बच्चे थे। मासूम बेटे की सूचना पर मायके वालों ने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। महिला के भाई की तहरीर पर पुलिस ने गांव के 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की है।

बच्चों के साथ रहती थी महिला

घटना देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र के सेखुई गांव के उसरहवां टोले की है। यहां के निवासी राजकुमार निषाद का विवाह 15 साल पहले गोरखपुर जनपद के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में पूनम से हुआ था। राजकुमार निषाद परिवार के भरण पोषण के लिए बाहर नौकरी करते हैं। घर पर पत्नी पूनम बच्चों के साथ रहती थी।

लाठी डंडों से पीटा

ग्रामीणों का कहना है कि पूनम का पड़ोसियों से विवाद चल रहा था। सोमवार शाम दोनों में विवाद शुरू हुआ। इसके बाद कुछ लोग लाठी डंडा लेकर महिला के दरवाजे पर पहुंचे और उसे पीटकर लहूलुहान कर दिया। अकेली डरी घायल महिला बच्चों के साथ घर के भीतर चली गई।

मासूम ने कॉल कर जानकारी दी

मंगलवार की सुबह महिला के मासूम बेटे विराट ने अपनी ननिहाल में कॉल कर इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। सूचना मिलते ही स्वजन मृतका के घर पहुंचे। मायके पक्ष ने शिकायत में कहा है कि जब वह मृतका के घर पहुंचे, तो वह लहूलुहान हालत में चारपाई पर पड़ी थी और उसकी मौत हो चुकी थी।

मुकदमा दर्ज हुआ

इसके बाद मृतक महिला के भाई अभिषेक की तहरीर पर गौरी बाजार पुलिस ने गांव के ही अशोक, अनिल पुत्र सत्यनारायण, दीपक पुत्र अमरनाथ समेत 4 लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष विपिन मलिक ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है। जल्दी उन्हें हिरासत में लिया जाएगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी