देवरिया से दुःखद खबर : पोखरे के पास खेल रहे 4 साल के मासूम की डूबने से मौत

Deoria News : देवरिया जिले के गौरी बाजार थाना क्षेत्र में रविवार को पोखरे के पास खेल रहे मासूम की डूबकर मौत हो गई। इससे परिजनों में कोहराम मच गया। गांव के लोग भी इस दुख में दुखी हैं। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना अंतिम संस्कार कर दिया।

जानकारी के मुताबिक जनपद के गौरी बाजार क्षेत्र के बर्दगोनिया गांव निवासी जनार्दन निषाद का 4 साल का पुत्र अर्जुन निषाद आज सुबह घर के पास स्थित पोखरे के समीप खेल रहा था। इसी दौरान वह फिसल कर पोखरे के गहरे पानी में चला गया। उसे न देख परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की, तब पोखरे में उसका शव पाया गया।

इससे परिजनों में कोहराम मच गया। माता-पिता का रो रो कर बुरा हाल है। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से दुखी हैं। दुखी परिजनों ने पुलिस को सूचित किए बिना ही अर्जुन का अंतिम संस्कार कर दिया। पूरा गांव इस दुखद हादसे के बाद गमगीन है। स्वजन सदमे में हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं