DEORIA : लोगों को सुरक्षित खाद्य और पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए चला अभियान, लिए गए 3 सैंपल

Deoria News : सहायक आयुक्त (खाद्य) ग्रेड -ll जनपद देवरिया आरसी पाण्डेय ने बताया कि सोमवार को आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन सेक्टर सी अलीगंज उत्तर प्रदेश के निर्देश के क्रम में अभियान चलाया गया।

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के दिए गए आदेश के अनुपालन में नवरात्र त्यौहार पर आम जनमानस एवं व्रती जनों को स्वस्थ एवं सुरक्षित खाद्य एवं पेय पदार्थ तथा फलाहार उपलब्ध कराने के लिए अभियान के प्रथम दिन कुल 5 निरीक्षण कर 3 नमूने एकत्रित किए गए।

शहर के गोरखपुर देवरिया रोड स्थित जायसवाल किराना स्टोर से खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन श्रीवास्तव ने फलाहारी नमकीन का नमूना एकत्रित किया। भटवालिया चौराहे के पास मद्धेशिया स्टोर से तिल के तेल का नमूना एकत्रित किया गया।

फलाहार से संबंधित सभी दुकानों का सघन निरीक्षण किया गया। साकेत नगर देवरिया में स्थित फूड मैजिक मार्ट से फलाहारी नमकीन का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी मनीष ने एकत्रित किया।

ठेलों पर बिक रहे फल जैसे केला, सेव इत्यादि की गुणवत्ता को भी देखा गया एवं निर्देश दिए गए कि सड़े गले फलों का विक्रय कदापि न करें। यह अभियान अनवरत 3 अक्टूबर 2022 तक चलेगा। अभियान का नेतृत्व मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया।

Related posts

आईएमएस नोएडा में जुटेंगे देश के 40 बड़े स्कूलों के प्रिंसिपल : इस खास आयोजन में सीखेंगे ये गुर

Deoria News : दिशा की बैठक में इन मुद्दों पर रहा जोर, सांसद ने विभागों में बेहतर तालमेल बनाने को कहा

सीएम योगी ने संविधान दिवस पर दिलाई ये शपथ : विकसित उत्तर प्रदेश के सपने को साकार करने के लिए…