देवरिया खाद्य विभाग की अपील : स्ट्रीट फूड और आइसक्रीम खाने से बचें, पूरे शहर में चला अभियान, टेस्ट के लिए भेजे गए सैंपल

Deoria News : सहायक आयुक्त (खाद्य) -II खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन देवरिया आरसी पाण्डेय ने बताया कि आगामी त्योहारों तथा संक्रामक बीमारियों को आम जनमानस में फैलने से रोकने के लिए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, जनपद देवरिया ने लगातार दूसरे दिन अभियान चलाया।

टीमों ने शहर के विभिन्न स्थानों पर मिल्क बादाम सेक, कुल्फी, रबड़ी इत्यादि बेचने वाले वातानुकूलित ठेलों, गाड़ियों का सघन निरीक्षण करते हुए तथा इनके निर्माण स्थल का निरीक्षण करते हुए कुल 4 नमूने एकत्रित किए। मौके पर पायी गई कमियों में सुधार के लिए सुधार सूचना जारी करने की अनुशंसा की गई।

विस्तृत विवरण में महावीर आइसक्रीम के विनिर्माण स्थल कतरारी रोड पर, जहां पर बादाम शेक, रबड़ी तथा आइसक्रीम घोल तैयार किए जाते हैं, का निरीक्षण करते हुए कस्टर्ड पाउडर तथा खोए का नमूना विश्लेषण के लिए संग्रहित किया गया तथा वहां पर पाई गई अनियमितताओं के लिए सुधार सूचना जारी करने की अनुशंसा की गई।

इसी प्रकार कसया ओवरब्रिज के नीचे स्थित भैरोनाथ आइसक्रीम के वातानुकूलित ठेले से बादाम शेक का नमूना विश्लेषण के लिए एकत्रित किया गया। गोरखपुर रोड स्थित ओवरब्रिज के नीचे देवनारायण आइसक्रीम के वातानुकूलित ठेले से भी बादाम शेक का नमूना संग्रहित कर परीक्षण खाद्य प्रयोगशाला प्रेषित की गई। आम जनमानस से अपील की गई कि त्योहारों को देखते हुए और संक्रामक बीमारियों की रोकथाम के लिए ठेले खोमचे तथा आइसक्रीम के सेवन से बचें।

फोटो टीम का निर्देशन मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र ने किया। सचल दल में संदीप कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, रंजन कुमार श्रीवास्तव, खाद्य सुरक्षा अधिकारी, मनीष मल्ल, खाद्य सुरक्षा अधिकारी एवं डॉ सुभेष कुमार सम्मिलित हैं।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं