Deoria news : खाद्य विभाग ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के किचन और स्टोर की जांच की, 500 एनसीसी कैडेट्स को किया जागरूक

Deoria news : सहायक आयुक्त (खाद्य)-II देवरिया रमेश चंद्र पांडेय ने बताया है कि शासन से दिए गए निर्देशों एवं जिलाधिकारी जेपी सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) के दिए गए आदेशों के अनुपालन में मंगलवार को जनपद देवरिया के समस्त तहसीलों के अंतर्गत स्थापित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों के किचन एवं भोजन से संबंधित सामग्री के स्टोर का सघन निरीक्षण किया गया। टीमों ने कुल 05 नमूने एकत्रित किए।

रतसिया कोठी भाटपार रानी स्थित राजकीय बुद्धा महाविद्यालय में खाद्य जागरूकता गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित करते हुए कर्नल संदीप सिंह की उपस्थिति में 500 एनसीसी कैडेट्स को खाद्य संरक्षा के पहलुओं से अवगत कराया गया।

विस्तृत विवरण में सदर तहसील के अंतर्गत स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, रामपुर कारखाना से पकी अरहर दाल का नमूना खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप कुमार श्रीवास्तव ने एकत्रित किया।

रुद्रपुर तहसील के कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से खाद्य सुरक्षा अधिकारी अजीत कुमार त्रिपाठी ने पकी दाल का नमूना एकत्रित किया तथा छात्राओं को जागरूक किया।

भाटपाररानी तहसील से खाद्य सुरक्षा अधिकारी रंजन कुमार श्रीवास्तव ने फुलवरिया स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय से पके चावल और तैयार दाल का नमूना एकत्रित किया तथा छात्राओं को खाद सुरक्षा से संबंधित टिप्स दिए गए।

कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, बरहज से खाद्य सुरक्षा अधिकारी सुभेष कुमार ने तैयार सब्जी का नमूना एकत्रित किया। समस्त कार्रवाई में मुख्य सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

5 किलो लड्डू नष्ट कराया
मंगलवार को बस स्टैंड पीडब्ल्यूडी ऑफिस के सामने स्थित राजीव कुमार मद्धेशिया की मिठाई की दुकान गणेश मिष्ठान भंडार की प्राप्त शिकायत के निस्तारण के लिए बूंदी के लड्डू का नमूना जांच के लिए संग्रहित किया गया। मौके पर रमेश चंद्र पांडेय, सहायक आयुक्त (खाद्य) एवं संदीप कुमार श्रीवास्तव की टीम ने शिकायतकर्ता की उपस्थिति में सैंपल लिया व मौके पर संग्रहित दूषित लगभग 5 किग्रा बूंदी के लड्डू को विनष्ट कराया गया।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं