ग्राम पंचायतों के गुनहगार : देवरिया में घोटालेबाज सचिव पर मुकदमा दर्ज, सीएम से हुई थी शिकायत, डीएम ने लिया एक्शन

Deoria news : देवरिया में पूर्व तथा वर्तमान ग्राम प्रधानों, पंचायत सचिव और सहयोगियों के घोटाले की जांच के बाद कड़ा एक्शन हो रहा है। आम नागरिक भी ग्राम पंचायतों में हुए भ्रष्टाचार की शिकायत सक्षम अथॉरिटी में कर रहे हैं।

सीएम से की शिकायत

भटनी क्षेत्र के मिश्रौली दीक्षित निवासी सुमन्त कुमार दीक्षित ने मुख्यमंत्री को शपथ पत्र पर लिखित शिकायत करते हुए गांव में विकास कार्यों की जांच कराने की मांग रखी थी। पिछले ग्राम पंचायत कार्यकाल में अनियमितता का आरोप लगाते हुए मामले में सुमन्त कुमार दीक्षित ने राज्य सूचना आयोग में भी अपील की थी।

डीएम ने दिए जांच के आदेश

सुनवाई के दौरान पत्र का संज्ञान लेते हुए डीएम देवरिया जितेन्द्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने सहायक विकास अधिकारी भलुअनी राजेश राय तथा देवरिया सदर के चन्द्रभूषण मणि को जांच कमेटी बनाकर मामले में जांच के निर्देश दिए।

अभिलेख नहीं सौंपे थे

गांव पहुंची जांच टीम को ग्राम पंचायत अधिकारी जनरंजन गौतम ने लिखित तौर पर अवगत कराया है कि पिछले कार्यकाल में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी ब्रजनंदन श्रीवास्तव ने कोई भी अभिलेखीय प्रभार नहीं सौंपा था।

मामला दर्ज हुआ

जांच टीम की जांच आख्या पर जिला पंचायत राज अधिकारी अविनाश कुमार के निर्देश पर भटनी के सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने मामले की शिकायत थाने पर की। पुलिस ने मामले में ब्रजनंदन श्रीवास्तव के खिलाफ आईपीसी की धारा 409 के तहत केस दर्ज कर लिया है। अब उन पर कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं