वित्त मंत्री सुरेश खन्ना की सख्ती : इंदुपुर-2 स्कूल स्टॉफ को नोटिस, इन प्रोजेक्ट के ठेकेदार और कार्यदायी संस्था पर लगा जुर्माना

-वित्त मंत्री ने जानी योजनाओं की जमीनी हकीकत, दिए आवश्यक निर्देश

-इंदुपुर-2 स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं समस्त अध्यापकों को नोटिस देने का दिया निर्देश

-घटिया गुणवत्ता का वाटर टैंक बनाने वाले ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का दिया निर्देश

-जिला अस्पताल की सफाई व्यवस्था पर जताया असंतोष, सफाई कार्य करने वाली संस्था के विरुद्ध जुर्माना लगाने का दिया निर्देश

Deoria News : यूपी के वित्त मंत्री सुरेश खन्ना (Suresh Kumar Khanna) के नेतृत्व में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री दानिश आज़ाद अंसारी (Danish Azad Ansari)  एवं जल शक्ति मंत्री दिनेश खटीक (Dinesh Khatik)  की सदस्यता वाले मंत्रियों के समूह ने जमीनी हकीकत जानने के लिए विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया।

मलिन बस्ती से हुई शुरुआत

वित्त मंत्री सर्वप्रथम अंबेडकर नगर स्थित मलिन बस्ती में पहुंचे। वहां उन्होंने लोगों से संवाद कर विभिन्न योजनाओं के मिल रहे लाभों की हकीकत जानी। उन्होंने इओ नगर पालिका को निर्देश दिया कि खुदाई के पश्चात कार्यदायी संस्था से रोड की पूर्ण मरम्मत कराई जाए। उसे सिर्फ खानापूर्ति करके न छोड़ा जाए। साफ-सफाई व्यवस्था की नियमित निगरानी भी करने का निर्देश दिया। उन्होंने बस्ती में प्राथमिक विद्यालय खोलने की मांग पर प्रस्ताव भेजने के लिए कहा।

तलाशने के लिए भी कहा

इसके पश्चात मंत्रियों का समूह गौरी बाजार स्थित कान्हा गोआश्रय स्थल पहुंचा और वहां गोवंश के संरक्षण की वास्तविक स्थिति का जायजा लिया। कान्हा गोआश्रय स्थल पर कुल 111 गोवंश संरक्षण मिले, जिनमें 92 नर और 19 मादा गोवंश थे। वित्त मंत्री ने यहां गोवंश को मिलने वाले चारे में हरे चारे की मात्रा निर्धारित मानक 15% के अनुसार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उन्होंने गोमूत्र एवं गोबर के व्यावसायिक उपयोग की संभावना को तलाशने के लिए भी कहा।

गहरी नाराजगी व्यक्त की

इसके पश्चात मंत्रियों के समूह ने इंदुपुर-2 स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। वित्त मंत्री ने कक्षा 7 एवं कक्षा 8 के विद्यार्थियों से कुछ बुनियादी सवाल पूछे, जिनका संतोषजनक उत्तर विद्यार्थी नहीं दे सके। इस पर वित्त मंत्री ने गहरी नाराजगी व्यक्त की और बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिश्चन्द्र नाथ को विद्यालय के प्रधानाध्यापक सहित समस्त अध्यापकों को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।

फिर जांच होगी

उन्होंने कहा कि बच्चों की शिक्षा सरकार की प्राथमिकता का विषय है। इसमें गुणवत्ता के साथ बिल्कुल भी समझौता नहीं किया जा सकता है। 1 माह के पश्चात पुनः इस विद्यालय में बच्चों को दी जा रही शिक्षा की गुणवत्ता जांची जाएगी।

कई जगह दरारें दिखने लगी हैं

वित्त मंत्री ने मदेना व इंदुपुर में जल जीवन मिशन के तहत बने वॉटर टैंक का भी जायजा लिया। इसमें इंदुपुर की योजना में गंभीर खामियां मिलीं। वाटर टैंक का ढांचा तैयार हुए लगभग डेढ़ साल बीत चुका है, फिर भी इसे उपयोग के लिए हस्तांतरित नहीं किया गया है। यहां निर्माण की गुणवत्ता भी प्रथम दृष्टया घटिया मिली। डेढ़ साल के भीतर ही ढांचे में कई जगह दरारें दिखने लगी हैं। वित्त मंत्री ने इसपर गहरी नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार पर एक लाख रुपये का जुर्माना लगाने का निर्देश दिया।

जुर्माना लगाने का निर्देश दिया

वित्त मंत्री के नेतृत्व में मंत्रियों के समूह ने मेडिकल कॉलेज के नियंत्रणाधीन जिला अस्पताल का भी दौरा किया। उन्होंने ओपीडी, पीकू वार्ड, महिला वार्ड सहित विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया। सफाई व्यवस्था में मिली खामियों पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए इस कार्य में संलग्न संस्था के विरुद्ध जुर्माना लगाने का निर्देश दिया। वित्त मंत्री ने दवाओं की उपलब्धता, एक्सपायरी डेट आदि के संबन्ध में भी जानकारी प्राप्त की।

ये रहे मौजूद

इस दौरान जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS), पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (SP Sankalp Sharma IPS), सीएमओ डॉ सुरेंद्र सिंह, सीएमएस डॉ आनन्द मोहन वर्मा, एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सौरभ सिंह सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं