Deoria News : देवरिया में गिराई जाएंगी दर्जनों इमारतें, 23 अगस्त को ध्वस्तीकरण के लिए होगी नीलामी

Deoria News : प्रभारी अधिकारी नजारत जजी देवरिया ने बताया है कि –

-जनपद न्यायालय देवरिया में स्थित 12 नग नवनिर्मित टाईप- V आवास के निकट स्थित दो अदद पुराने गैराज तथा एक अदद पुराना सर्वेन्ट क्वाटर
-जिलाधिकारी आवास के सामने स्थित पुराना मुसिफ आवास भवन
-वन विभाग देवरिया के निकट स्थित चार अदद एवं एक अदद कुल पाँच अदद पुराना न्यायिक आवास भवन
-सेशन्स हाउस परिसर में स्थित पुराने सेशन्स हाउस एवं दो अदद पुराने गैराज तथा एक अदद पुराना सर्वेन्ट क्वाटर एवं
-दीवानी न्यायालय परिसर स्थित पुराना साइकिल स्टैण्ड के ध्वस्तीकरण की नीलामी 10 अगस्त को सायं 4:30 बजे नीयत की गयी थी।

23 अगस्त को होगी नीलामी
लेकिन इसे अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर अग्रिम तिथि 23 अगस्त सायं 04.30 बजे नियत की गई है। नीलामी जनपद न्यायालय के दस कक्षिय भवन के सभागार कक्ष में नीलामी समिति के समक्ष संपन्न होगी।

निरीक्षण कर सकते हैं
इच्छुक फार्म/ठेकेदार 23 अगस्त तक अपराहन 2:30 बजे से 4:30 बजे के बीच उप नाजिर से संपर्क कर किसी भी कार्य दिवस में उक्त भवनों का स्थलीय निरीक्षण कर शर्तों के अधीन नीलामी में भाग ले सकते हैं।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी