Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद प्रताप सिंह (Deoria DM Jitendra Pratap Singh IAS) एवं पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा (Deoria Police SP Sankalp Sharma IPS) ने शनिवार को नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत संभावित नामांकन स्थल, पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल एवं मतगणना स्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने प्रत्याशियों के नामांकन स्थल के रूप में संभावित स्थल जिला पंचायत भवन एवं नगर पालिका परिषद देवरिया का निरीक्षण किया। उन्होंने चैयरमैन तथा वार्ड सभासद प्रत्याशियों के लिए अलग-अलग काउंटर बनाने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि सभी काउंटरों पर फ्लैक्स/बैनर के माध्यम से संबंधित नगर निकाय का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिए। वार्ड संख्या के आधार पर काउंटर निर्धारित किये जाएं। नामांकन स्थल पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के आधार पर बैरिकेडिंग की जाए।
उन्होंने नामांकन स्थल पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का भी निर्देश दिया। जिला पंचायत में देवरिया नगर पालिका परिषद, रामपुर, बरियारपुर एवं गौरीबाजार का नामांकन प्रस्तावित है। नगर पालिका परिषद कार्यालय में बैतालपुर, तरकुलवा, पथरदेवा एवं हेतिमपुर का नामांकन संभावित है।
जिलाधिकारी ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल के रूप में प्रस्तावित राजकीय इंटर कॉलेज (Government Inter College Deoria- GIC) का निरीक्षण किया। डीएम ने मतदान से जुड़ी सामग्रियों के भंडारण, पोलिंग पार्टी द्वारा प्रयोग के लिए बस की पार्किंग आदि के विषय में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि मतदानकर्मियों द्वारा लाये जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग स्थल बनाया जाए। पोलिंग पार्टियों को मतदान सामग्री का वितरण अत्यंत सावधानी के साथ किया जाए।
डीएम ने मतगणना स्थल एवं स्ट्रांग रूम के लिए प्रस्तावित महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने मतगणना स्थल पर पुलिस व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर सौरभ सिंह, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, ईओ नगर पालिका रोहित सिंह समेत विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।