Deoria News : देवरिया में बनेगा करोड़ों की लागत का सीएससी, यूपी नेडा लगाएगा 2000 सोलर लाइट्स, जानें जिले में और क्या होगा खास

Deoria News : प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद स्तरीय समिति की बैठक का आयोजन गुरुवार को विकास भवन (Vikas Bhavan) के गांधी सभागार में हुआ, जिसमें अल्पसंख्यक क्लस्टर में प्रस्तावित विकास कार्यों पर व्यापक विमर्श किया गया।

सीएससी बनेगा
समिति के अध्यक्ष जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Deoria Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत पथरदेवा विकास खंड कैंपस (Pathardeva Block Campus) में 1 करोड़ 40 लाख रुपए की लागत से कॉमन सर्विस सेंटर बनने का प्रस्ताव है।

ये काम होंगे
आईसीडीएस विभाग ने योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल ग्रामों में 63 आंगनवाड़ी केंद्र के भवन निर्माण का प्रस्ताव दिया है। इसके अतिरिक्त योजना के अंतर्गत अल्पसंख्यक बहुल क्लस्टर में स्थित 43 प्राथमिक विद्यालय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में स्मार्ट क्लास की स्थापना की जाएगी। अल्पसंख्यक बहुल क्लस्टर में यूपी नेडा 2,064 सोलर लाइटों की स्थापना भी करेगा। प्रत्येक सोलर लाइट संयंत्र स्थापित करने पर 18,376 रुपये का व्यय होगा।

विकास कार्य हो रहा है
सांसद सलेमपुर रविंद्र कुशवाहा (MP Salempur Ravindra Kushwaha) ने कहा कि प्रधानमंत्री जन विकास कार्यक्रम केंद्र सरकार की एक अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। इस योजना के माध्यम से सबका साथ, सबका विकास के अनुरूप ही अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्रों में विकास कार्य संपन्न कराया जा रहा है।

मेडिकल उपकरण खरीदे जाएंगे
भाजपा विधायक रामपुर कारखाना सुरेंद्र चौरसिया (Surendra Chaurasia MLA Rampur Karkhana) ने इस योजना के तहत जर्जर अस्पतालों की मरम्मत एवं चिकित्सकीय उपयोग के लिए आवश्यक मेडिकल इक्विपमेंट खरीदने का प्रस्ताव दिया, जिस पर समिति ने सहमति व्यक्त करते हुए सीएमओ को प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया।

ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में सीडीओ रवींद्र कुमार, सीएमओ डॉ राजेश झा, ग्राम्य विकास राज्य मंत्री के प्रतिनिधि वीरेंद्र कुशवाहा, विधायक सदर के प्रतिनिधि नवीन, एलएलसी प्रतिनिधि राजू मणि, जिला विकास अधिकारी रविशंकर राय, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी नीरज अग्रवाल, डीआईओएस विनोद कुमार राय, डीपीओ कृष्णकांत राय और बीएसए हरिश्चंद्र नाथ सहित विभिन्न अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान