BIG NEWS : अमृत सरोवर के निर्माण में मटेरियल की क्वालिटी पर डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह नाराज, दी चेतावनी

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने गुरुवार को भलूअनी ब्लॉक के दो गांवों में अमृत सरोवर के तहत निर्माणाधीन तालाब और हर घर नल योजना की जमीनी हकीकत परखी।

28 लाख से बन रहा तालाब

सबसे पहले जिलाधिकारी ने भलुअनी ब्लॉक के बहोर धनौती गांव में निर्माणाधीन अमृत सरोवर परियोजना के तहत बन रहे तालाब का निरीक्षण किया। 28 लाख रुपये की लागत से बन रही इस परियोजना की गुणवत्ता पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त किया।

दिए ये निर्देश

उन्होंने एस्टीमेट के अनुसार बाउन्ड्रीवाल, इंटरलाकिंग, पाथवे, स्ट्रीट लाइट, बेंच, आदि का निर्माण कराने का निर्देश दिया। उन्होंने तालाब के चारों ओर स्लोप बनाने का निर्देश दिया, जिससे कि तालाब के किनारों पर कटान न हो सके।

चेतावनी दी

जिलाधिकारी ने अमृत सरोवर के तहत बन रही इस तालाब में गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता करने के प्रति आगाह किया।  इस दौरान प्रधान रामकृपाल, पंचायत सचिव जय नारायण शर्मा, शत्रुमर्दन शाही मौजूद थे।

640 घरों को मिलेगा जल   

इसके उपरान्त जिलाधिकारी ने ग्राम नरौलीखेम में हर घर नल योजना के तहत निर्माणाधीन पानी की टंकी का निरीक्षण किया। इस टंकी का निर्माण एलसी इन्फ्रा द्वारा किया जा रहा है। अधिशासी अभियंता जल निगम अखिल आनंद ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस परियोजना के माध्यम से गांव के 640 घरों को नल से जल उपलब्ध कराया जायेगा।

2 महीने में बनेगी टंकी

पाइप लाइन बिछाने का कार्य पूर्ण कर लिया गया है। आगामी 2 माह के भीतर पानी की टंकी का निर्माण भी पूर्ण कर लिया जायेगा। जिलाधिकारी ने परिसर का भू स्तर उंचा करने का निर्देश दिया, जिससे बरसात होने पर जल भराव की स्थिति उत्पन्न न हो।

Related posts

ऑपरेशन कब्जा मुक्ति के पहले दिन 29 स्थलों से हटा अतिक्रमण : सभी ब्लॉक में चला अभियान

देवरिया में इस दिन से शुरू होगा ऑपरेशन कब्जा मुक्ति : अवैध अतिक्रमण पर होगी कड़ी कार्रवाई

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने धमऊर सीएचसी का किया लोकार्पण : लोगों को मिलेंगी ये स्वास्थ्य सुविधाएं