DEORIA BREAKING : डीएम ने खुदिया बुजुर्ग गांव के प्रधान के अधिकार छीने, सचिव को किया निलंबित, जांच में मिले भ्रष्टाचार पर हुआ एक्शन

-प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर रोक, पंचायत सचिव निलंबित
-बरहज ब्लॉक के खुदिया बुजुर्ग का है प्रकरण
-प्राथमिक जांच में बिना खड़ंजा निर्माण कराये धन निकालने की हुई पुष्टि
-तीन स्ट्रीट लाइट भी निजी घर पर लगवाया, मानक विहीन शौचालय निर्माण की भी हुई पुष्टि

Deoria news : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने प्राथमिक जांच में वित्तीय अनियमितता एवं गबन की पुष्टि के बाद विकास खंड बरहज के खुदिया बुजुर्ग ग्राम पंचायत के प्रधान विनीत सिंह के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार पर रोक लगा दी है। साथ ही पंचायत सचिव को निलंबित करने का निर्देश दिया है।

डीएम ने आरोपों की उच्च स्तरीय जांच के लिए एक तीन सदस्यीय समिति का गठन भी किया है। समिति की अंतिम जांच रिपोर्ट आने तक जिलाधिकारी द्वारा नामित ग्राम पंचायत के 3 सदस्यों द्वारा वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार का प्रयोग किया जाएगा।

शिकायत की थी
ग्राम खुदिया बुजुर्ग के एक निवासी ने जिलाधिकारी से शिकायत की थी कि ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव ने पीडब्ल्यूडी सड़क से राधेश्याम सिंह की सड़क तक बिना कोई कार्य कराए खड़ंजा मरम्मत मद का 43 हजार रुपये निकाल लिया। इसके अतिरिक्त तीन स्ट्रीट लाइट व्यक्तिगत घरों पर लगाकर शासकीय धनराशि का दुरुपयोग किया। प्रधान द्वारा प्राथमिक विद्यालय में मानक विहीन निर्माणाधीन शौचालय पर ₹1,94,076 का व्यय भी किया जा चुका है।

सचिव को निलंबित किया
जिलाधिकारी ने इन आरोपों की प्राथमिक जांच कराई गई, जिसमें आरोप की सत्यता की पुष्टि हुई। प्राथमिक जाँच रिपोर्ट के आधार पर प्रधान विनीत सिंह के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार का प्रयोग करने पर रोक लगा दी तथा ग्राम पंचायत सचिव अजीत विक्रम सिंह को निलंबित करने का निर्देश दिया।

समिति करेगी काम
जब तक प्रधान के वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकारों पर रोक लगी रहेगी, तब तक ग्राम पंचायत के सदस्यगण शकुंतला देवी, रामधनी एवं राकेश की सदस्यता वाली समिति वित्तीय एवं प्रशासनिक अधिकार का प्रयोग करेगी।

टीम गठित की
जिलाधिकारी ने अग्रिम कार्रवाई के अंतर्गत एक तीन सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। इसमें जिला कार्यक्रम अधिकारी, अधिशासी अभियंता सिंचाई एवं सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग शामिल होंगे।

एक्शन लिया जाएगा
प्रकरण की अंतिम जांच रिपोर्ट आने के पश्चात नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि शासकीय धन की बंदरबांट करने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके विरूद्ध शासन की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

देवरिया में आदर्श आचार संहिता प्रभावी : 1 जून को होगा मतदान, डीएम एपी सिंह ने दिए सख्ती के आदेश

परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने सलेमपुर में बस स्टेशन का किया भूमिपूजन : कही ये बड़ी बात, सांसद-विधायक ने दी लोगों को ये सौगात

गड़ेर में हुई मखाना की रोपाई : मखाना उत्पादक क्षेत्र बना देवरिया, जिलाधिकारी की पहल पर शुरू हुआ अभियान