-डीएम ने अधिकारियों के सीयूजी एवं व्यक्तिगत नंबर की दी जानकारी
-जनसमस्याओं के लिए कर सकते हैं संपर्क
Deoria News : अक्सर नेटवर्क की समस्या के चलते जनसामान्य विशेष परिस्थिति, घटित आपदाओं के सम्बन्ध में सूचना का आदान-प्रदान बीएसएनएल के सीयूजी नम्बर पर राजस्व अधिकारियों से नहीं हो पाती है, जिससे जनहित में समस्याओं का तत्काल समाधान होने में कठिनाई उत्पन्न होती है।
जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने इसको ध्यान में रखते हुए राजस्व अधिकारियों के सीयूजी नम्बर के अतिरिक्त उनके व्यक्तिगत नम्बर की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि निवासी जरूरत के वक्त अधिकारियों के इन नंबर पर कॉल कर सकते हैं।
उन्होंने बताया कि –
-मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिन्द का सीयूजी नम्बर 9454416281 तथा व्यक्तिगत नम्बर 8004332511 है।
-अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व) नागेन्द्र कुमार सिंह का सीयूजी नम्बर 9454417614 तथा व्यक्तिगत नम्बर 9794937153
-अपर जिलाधिकारी(प्रशासन) कुंवर पंकज का सीयूजी नम्बर 9454416254 तथा व्यक्तिगत नम्बर 9455304070
-उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह का सीयूजी नम्बर 9454416256 तथा व्यक्तिगत नम्बर 9415243382
-उप जिलाधिकारी सलेमपुर गुंजन द्विवेदी का सीयूजी नम्बर 9454416257 तथा व्यक्तिगत नम्बर 7755001610
-उप जिलाधिकारी रुद्रपुर संजीव कुमार उपाध्याय का सीयूजी नम्बर 9454416258 तथा व्यक्तिगत नम्बर 6397636962
-उप जिलाधिकारी बरहज गजेन्द्र कुमार का सीयूजी नम्बर 9454416259 तथा व्यक्तिगत नम्बर 9958520967
-उप जिलाधिकारी भाटपाररानी अरुण कुमार का सीयूजी नम्बर 9454416260 तथा व्यक्तिगत नम्बर 9560593435
-तहसीलदार सदर आनंद कुमार नायक का सीयूजी नम्बर 9454416263 तथा व्यक्तिगत नम्बर 8846189634
-तहसीलदार सलेमपुर शैलेन्द्र कुमार का सीयूजी नम्बर 9454416265 तथा व्यक्तिगत नम्बर 7007282397
-तहसीलदार रुद्रपुर अभ्य राज का सीयूजी नम्बर 9454416266 तथा व्यक्तिगत नम्बर 7060498460
-तहसीलदार बरहज अश्वनी कुमार का सीयूजी नम्बर 9454416267 तथा व्यक्तिगत नम्बर 7607637766 एवं
-तहसीलदार भाटपाररानी चन्द्रशेखर वर्मा का सीयूजी नम्बर 9454416268 तथा व्यक्तिगत नम्बर 9473579410 है।