प्रतिभावान कलाकारों की खोज : डीएम ने निर्णायक मंडल गठित की, इन अफसरों को सौंपी जिम्मेदारी

Deoria News : जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत विभिन्न सांस्कृतिक विधाओं लोक गायन, लोक नृत्य, लोक वादन, आदिवासी नृत्य, आल्हा गायन, लोकनाट्य, भजन, ललित कला आदि के प्रतिभावान कलाकारों की खोज के लिए सांस्कृतिक प्रतिभा खोज का आयोजन प्रस्तावित है।

इन्हें बनाया निर्णायक मंडल
जिलाधिकारी ने इसके क्रम में जनपद में सांस्कृतिक प्रतिभा खोज के लिए निर्णायक मंडल का गठन किया है, जिसमें अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व नागेन्द्र कुमार सिंह को अध्यक्ष, असिस्टेंट प्रोफेसर चन्दभूषण सिंह, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ भावना सिन्हा एवं तबला वादक ध्रुव नारायण वर्मा को सदस्य तथा जिला सूचना अधिकारी शांतनु कुमार श्रीवास्तव को सदस्य सचिव नामित किया है।

ऐसे करें एप्लाई
जिलाधिकारी ने बताया कि इस सांस्कृतिक प्रतिभा खोज कार्यक्रम में कलाकारों को अपना आवेदन, निर्धारित प्रारूप पर करना होगा, जो जिला सूचना कार्यालय, देवरिया या संस्कृति विभाग, उप्र की वेबसाइट http://upculture.up.nic.in/ पर भी प्राप्त किया जा सकता है।

19 जुलाई तक करें आवेदन
यह आवेदन जिला सूचना कार्यालय, देवरिया में जमा किया जाएगा। इच्छुक कलाकार/अभ्यर्थी 19 जुलाई, 2022 तक प्रत्येक दशा में अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप में भरकर सम्बन्धित कार्यालय में जमा कर दें। इस तिथि के बाद प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी