BREAKING : देवरिया में अधिकारियों और कर्मचारियों के जिला छोड़ने पर 15 अगस्त तक रोक, डीएम ने दिए ये आदेश

-त्योहारों के दौरान जनपद ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत अधिकारी अथवा कर्मचारी जिला मजिस्ट्रेट के पूर्वानुमति के बिना नहीं छोड़ेंगे मुख्यालय

-शासकीय अवकाश के दिन भी जनपद मुख्यालय पर रहकर अपने शासकीय दायित्वों के अतिरिक्त शांति व्यवस्था कराएं सुनिश्चित

-अवकाश के लिए डीएम से लेनी होगी लिखित अनुमति

Deoria News : जिला मजिस्ट्रेट/जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (Jitendra Pratap Singh IAS) ने माह जुलाई से अगस्त के मध्य पड़ने वाले/मनाए जाने वाले त्योहारों के दौरान जनपद में शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत समस्त विभागाध्यक्षों /कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया है।

15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा

उन्होंने कहा है कि बिना लिखित अनुमति के कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे। साथ ही समस्त शासकीय अवकाश पर भी मुख्यालय पर बने रहेंगे। इस आदेश को वे अपने अधीन अधिकारी एवं कर्मचारी पर लागू कराना सुनिश्चित करेंगे। यह आदेश 15 अगस्त तक प्रभावी रहेगा।

नजर बनाए रखना है

जिलाधिकारी ने बताया कि विगत माह में आसामाजिक तत्वों ने प्रदेश में सामाजिक सौहार्द खराब करने व अशांति फैलाने का प्रयास किया है। शासन के निर्देश पर सेक्टर स्कीम लागू कर शांति व्यवस्था सुनिश्चित किया गया है। आगामी त्यौहार जैसे बकरीद, श्रावण मास के पड़ने वाले सोमवार, रक्षाबंधन, मोहर्रम आदि पर शांति व्यवस्था के दृष्टिगत सतर्क दृष्टि बनाए रखने की आवश्यकता है।

सहयोग प्रदान करेंगे

माह जुलाई एवं अगस्त 2022 में आसन्न त्योहारों के दृष्टिगत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए जनपद के समस्त अधिकारीगण जिला मजिस्ट्रेट की पूर्वानुमति के बिना मुख्यालय नही छोड़ेंगे। जनपद के समस्त अधिकारी जनपद मुख्यालय / मुख्यालय पर रहकर अपने शासकीय दायित्वों के अतिरिक्त शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने में अपना सहयोग प्रदान करेंगे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी