Deoria News : जिलाधिकारी ने योग दिवस के लिए विभिन्न विभागों को दिया टारगेट, जानें किसे क्या जिम्मेदारी मिली

-जिलाधिकारी ने की आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों की समीक्षा

-आयुष कवच एप से करा सकते हैं पंजीकरण

-पांच लाख लोगों को योग कराने का है लक्ष्य

Deoria News : विकास भवन स्थित गांधी सभागार में बुधवार की शाम को जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh IAS) ने आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने के लिए तैयारियों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने सभी विभागों को निर्धारित लक्ष्य प्राप्त करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

उपलब्ध करा दी जाए

जिलाधिकारी ने कहा कि आठवें योग दिवस के अवसर पर 21 जून को पूरे जनपद में कार्यक्रम आयोजित होंगे। ब्लॉक, तहसील, ग्राम सभा, नगर निकाय, शैक्षणिक संस्थान सहित विभिन्न चिन्हित स्थानों पर योग प्रशिक्षक एवं लॉजिस्टिक सपोर्ट उपलब्ध कराने की विस्तृत कार्ययोजना बनाकर सभी जिम्मेदार लोगों को उपलब्ध करा दी जाए।

पंजीकरण करा सकता है

उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत स्तर पर पहुंचने वाले योग प्रशिक्षकों को स्थानीय स्तर पर सहायता उपलब्ध कराई जाए। आम लोगों को योग के लिए जागरूक किया जाए। डीएम ने बताया कि आयुष कवच एप के माध्यम से कोई भी व्यक्ति अथवा समूह योग दिवस पर योगाभ्यास के लिए पंजीकरण करा सकता है।

दिया ये टारगेट

जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में कुल 5 लाख लोगों को योगाभ्यास कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है –

जिला विद्यालय निरीक्षक एक लाख

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एक लाख

जिला कार्यक्रम अधिकारी 60 हजार

मुख्य चिकित्सा अधिकारी एक लाख

जिला कल्याण अधिकारी 20 हजार और

जिला कृषि अधिकारी 25 हजार लोगों को योग कराएंगे।

ये कराएंगे योग

इसके अतिरिक्त योगाभ्यास कराने में पतंजलि योग संस्थान की बहन कुसुम, ब्रह्मकुमारी अनीता, पतंजलि योग संस्थान के अर्जुन राव, गायत्री परिवार के अजय गिरी, आर्ट ऑफ लिविंग की शशिकला और मातृ हेल्थ फाउंडेशन भी लोगों को योग कराएगा।

ये अफसर रहे मौजूद

जिलाधिकारी ने अमृत योग सप्ताह के दौरान आयोजित किए जा रहे योग सत्रों के विषय में भी जानकारी प्राप्त की। समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधीकारी रवींद्र कुमार, एडीएम (वित्त एवं राजस्व) नागेंद्र कुमार सिंह, एडीएम (प्रशासन) कुंवर पंकज, एसडीएम गजेंद्र सिंह, एसडीएम संजीव उपाध्याय, एसडीएम ध्रुव शुक्ला, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी दिनेश चौरसिया, जिला विकास अधिकारी श्रवण राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार, डीपीआरओ अविनाश कुमार, उपायुक्त उद्योग अनुराग यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी