Deoria News : जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने ओवरब्रिज के निकट एसएसबीएल इंटर कॉलेज देवरिया के पास निरीक्षण के दौरान पाया कि कुछ स्थानों पर पेयजल पाइप लाइनें नालों के बीच से होकर गुजर रही हैं, जो जनस्वास्थ्य की दृष्टि से उचित नहीं है। उन्होंने इस स्थिति पर गंभीर चिंता व्यक्त की।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद देवरिया एवं जल निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ऐसे सभी स्थलों को चिन्हित कर पेयजल पाइप लाइनों पर तत्काल सुरक्षा कवरिंग कराई जाए, जिससे किसी भी स्थिति में नाले का पानी पाइप लाइन के संपर्क में न आ सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि नागरिकों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए और सभी आवश्यक उपाय सुनिश्चित किए जाएं, ताकि आमजन के स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।
17 जनवरी को होगी न्यायालय परिसर में पुराने फर्नीचरों की नीलामी
अध्यक्ष नीलामी समिति जजी देवरिया रवि यादव ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में न्यायालय परिसर में रखे निष्प्रयोज्य व टूटे-फूटे फर्नीचर की नीलामी की जाएगी। मेज, कुर्सी, आलमारी, पंखा आदि की नीलामी 17 जनवरी 2026 को अपराह्न 4:30 बजे दस कक्षीय न्यायालय भवन के केन्द्रीय सभागार कक्ष में सम्पन्न होगी। इच्छुक व्यक्ति निर्धारित शर्तों के अधीन नीलामी में प्रतिभाग कर सकते हैं।