डीएम दिव्या मित्तल ने बच्चियों का बढ़ाया उत्साह : बालिका लीग की विजेताओं को दिया सम्मान

Deoria News : रविन्द्र किशोर शाही स्पोर्ट्स स्टेडियम, देवरिया में बीते दिन खेलो इंडिया अस्मिता एथलेटिक्स बालिका लीग का आयोजन उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। कार्यक्रम में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने प्रतिभाग किया और बालिकाओं के विभिन्न एथलेटिक प्रतियोगिताओं में किए जा रहे प्रदर्शन का अवलोकन किया।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं को खेलों के प्रति प्रेरित करना, उनकी प्रतिभा को निखारने के अवसर उपलब्ध कराना तथा महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देना रहा। स्प्रिंट, लंबी कूद, ऊँची कूद सहित अनेक एथलेटिक इवेंट आयोजित किए गए, जिनमें प्रतिभाग कर बालिकाओं ने अपने कौशल, आत्मविश्वास और खेलभावना का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

डीएम ने प्रतियोगिता में भाग ले रहीं सभी बालिकाओं का मनोबल बढ़ाया और कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास करते हैं, बल्कि आत्मनिर्भरता, नेतृत्व क्षमता व आत्मविश्वास को भी मजबूत करते हैं, जो महिला सशक्तीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि जिले में खेल प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है और प्रशासन बालिकाओं को हर संभव मंच प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।

स्टेडियम में उपस्थित प्रशिक्षकों, खेल अधिकारियों और अभिभावकों ने भी बालिकाओं के उत्साह और प्रदर्शन की सराहना की। खेल विभाग ने बताया कि भविष्य में भी बालिकाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए इस प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर जारी रहेगा।

Related posts

आईएमएस में हुआ उद्भव 2025 का आयोजन : छात्रों ने कंपटीशन में दिखाया दम

पंचायत सचिवों ने काला फीता बांधकर जताया विरोध : बीडीओ को सौंपा ज्ञापन, सुनवाई नहीं हुई तो करेंगे…

भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष केदारमणि त्रिपाठी की नवीं पुण्यतिथि पर भाजपाइयों ने दी श्रद्धांजलि : संगठन की मजबूत नींव रखने वाले नेता को किया नमन