देवरिया : डीएम आशुतोष निरंजन ने 3 लेखपालों को निलंबित किया, जानें वजह

Deoria News : जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन (DM Ashutosh Niranjan IAS) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बरहज तहसील के 3 लेखपालों को निलंबित कर दिया है। इन सभी पर भू माफियाओं का सहयोग करने का आरोप लगा था। प्राथमिक जांच में इसकी पुष्टि हुई थी।

दरअसल इन तीनों लेखपालों के खिलाफ लंबे समय से जिलाधिकारी को शिकायतें मिल रही थी। शिकायत में कहा गया था कि तीनों लेखपाल भू माफियाओं से सांठगांठ कर उनका सहयोग कर रहे हैं। इससे इलाके में अवैध खनन को भी बढ़ावा मिल रहा है।

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और बरहज विधानसभा से पार्टी के पूर्व प्रत्याशी पूर्णेंदु तिवारी लंबे समय से इलाके में अवैध खनन के मामले पर आवाज उठा रहे हैं। कई बार उन्होंने जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन को खत लिख कर अवैध खनन रोकने की मांग की थी।

जिलाधिकारी ने पीडी तिवारी को भरोसा दिलाते हुए कहा था कि पूरे मामले की जांच की जाएगी। उन्होंने कहा था कि भू-माफियाओं का साथ देने वाले और अवैध खनन में शामिल सभी अफसरों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आज का एक्शन उसी कड़ी का हिस्सा है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी