इन तिथियों पर बंद रहेंगी देवरिया की अदालतें : जनपद न्यायाधीश जेपी यादव ने बताई वजह

Deoria News : जनपद न्यायाधीश जेपी यादव (Deoria District Judge JP Yadav) ने बताया है कि उच्च न्यायालय से निर्गत कैलेन्डर वर्ष 2023 के अनुपालन में –
-9 मार्च को होली
-21 अप्रैल को रमजान का अंतिम शुक्रवार
-31 अगस्त को रक्षाबंधन,
-23 अक्टूबर को महानवमी तथा
-15 नवंबर को चित्रगुप्त पूजा/ भैया दूज पर्व के दृटिगत स्थानीय अवकाश घाषित किया गया है।

राष्ट्रीय अवकाश/ अन्य अवकाश जो द्वितीय शनिवार/ रविवार को हैं, के एवज में –
-12 नवंबर दिन रविवार को दीपावली के दृष्टिगत
-14 नवंबर दिन मंगलवार को गोवर्धन पूजा के लिए अवकाश अतिरिक्त रुप से घोषित किया गया है।
निर्गत कैलेन्डर वर्ष के अनुपालन में 25 नवंबर को चतुर्थ शनिवार को न्यायिक कार्य सम्पादित किया जायेगा।

न्यायाधीशों ने किया राजकीय बाल गृह और पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का निरीक्षण
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के तत्वावधान में अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तथा सिविल जज (जेडी) ने राजकीय बाल गृह एंव पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिहं ने निर्देशित किया कि परिसर को निरंतर स्वच्छ रखा जाये तथा बच्चों के खेलने की समुचित व्यवस्था की जाए, जिससे बच्चों का सर्वांगीण विकास हो सके। इसके साथ ही बच्चों के दिनचर्या में व्यायाम को भी रखा जाये जिससे बच्चे शारीरिक रूप से मजबूत रहें।

अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अशोक कुमार दूबे ने भोजन में खाद्य सूची का निरीक्षण किया तथा भोजन में पौष्टिक आहार के साथ-साथ मीनू के अनुसार ही भोजन दिये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि बच्चों के सुरक्षा व देख-भाल में लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इसके लिये न्यायाधीश ने सम्बन्धित को विशेष दिशा निर्देश दिया।

मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी ने बच्चों के अध्ययन का निरीक्षण किया और उनके पठन-पाठन के कार्य को और सुदृढ़ करने का निर्देश दिया गया। सिविल जज (जेडी) श्रीकान्त गौरव ने बच्चों को स्वास्थ्य के लिए जागरूक करने के लिए निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान पाथ वात्सल्य खुला आश्रय गृह में 13 बच्चे एवं राजकीय बाल गृह में 24 बच्चों की उपस्थिति रही।

इस निरीक्षण में मुख्य रूप से अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश इन्दिरा सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अशोक कुमार दूबे, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट मंजू कुमारी, सिविल जज (जेडी) श्रीकान्त गौरव, जिला परिवीक्षा अधिकारी अनिल कुमार सोनकर, बाल संरक्षण अधिकारी जयप्रकाश तिवारी, राजकीय बाल गृह देवरिया के अधीक्षक यशोदानंद तिवारी, पाथ वात्सल्य एवं खुला आश्रय गृह के प्रतिनिधि व अन्य सम्बन्धित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी