Deoria News : देवरिया जनपद के 16 विकास खंडों के 192 ग्राम पंचायतों में मंगलवार को ग्राम समाधान दिवस, प्रशासन जनता के द्वार का आयोजन हुआ। इसमें विभिन्न विभागों से जुड़ी 302 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 285 शिकायतों का निस्तारण मौके पर ही शासकीय कर्मियों ने कर दिया।
हर मंगलवार को होता है आयोजन
जनपद देवरिया में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन सुबह 11:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक प्रत्येक मंगलवार को हर विकासखंड के चिन्हित ग्राम पंचायतों में पंचायत सचिव, राजस्व लेखपाल एवं बीट पुलिस अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित किया जाता है। इसके जरिए ग्राम पंचायत स्तर पर ही समस्याओं का समाधान किया जाता है।
वरिष्ठ अधिकारी करते हैं मॉनिटरिंग
इन आयोजनों में प्राप्त शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए जनपद स्तर से भी नियमित समीक्षा की जाती है। जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, जिला विकास अधिकारी और परियोजना निदेशक इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं।
192 ग्राम पंचायतों में हुआ आयोजन
तहसील स्तर पर जिलाधिकारी एवं तहसीलदार तथा ब्लॉक स्तर पर खंड विकास अधिकारी द्वारा परीक्षण किया जा रहा है। मंगलवार को जनपद के कुल 16 विकास खंडों के 192 ग्राम पंचायतों में ग्राम समाधान दिवस का आयोजन हुआ था।
विकास विभाग की 151 शिकायतें मिलीं
इसमें कुल 302 शिकायतें मिलीं। जिसमें से राजस्व विभाग के 82, विकास विभाग के 151, पुलिस विभाग का एक और अन्य विभागों की 67 शिकायतें प्राप्त हुई थी। शासकीय कर्मियों ने 285 शिकायतों (94.3%) का निस्तारण मौके पर ही कर दिया। अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है।