DEORIA : विकास विभाग से जुड़ी शिकायतों का 12 बजे तक दें आवेदन, अधिकारी करेंगे निस्तारण

Deoria News : मुख्य विकास अधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया है कि विकास विभाग से संबंधित जो भी शिकायतें या समस्याएं है, उन्हें आवेदक कार्यालय दिवस में सुबह 10:00 बजे से 12.00 बजे के बीच उपस्थित होकर अपना प्रत्यावेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि 16 अगस्त से मुख्य विकास अधिकारी, देवरिया के कार्यालय कक्ष में जन सुनवाई एकीकृत प्रणाली का शुभारम्भ किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय कक्ष में विकास भवन के समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहकर जन समस्याओं को सुनकर उनका त्वरित निस्तारण किया जाता है।

उसी दिन शाम को प्राप्त शिकायतों के संबंध में की गयी कार्रवाई का विवरण तैयार किया जाता है। इसमें कितने आवेदन पत्र प्राप्त हुए, कितने का निस्तारण किया गया, कितने प्रकरण किन-किन अधिकारियों के पास अवशेष हैं, अवशेष होने का कारण आदि पूरा विवरण अंकित किया जाता है।

Related posts

डीएम ने पिड़रा पुल और गायघाट तटबंध का लिया जायजा : ग्राम चौपाल में ग्रामीणों को दी ये जानकारी

निवर्तमान डीएम अखंड प्रताप सिंह को दी गई भावभीनी विदाई : एसपी संकल्प शर्मा ने कही ये बड़ी बात

दिव्या मित्तल ने देवरिया के 68वें डीएम का पदभार संभाला : जानें नई जिलाधिकारी से जुड़ी हर जानकारी